Dipika Kakar की पहली शादी क्यों टूटी थी? तलाक के बाद ‘सिमर’ ने धर्म बदल को-एक्टर संग कर लिया था निकाह
Dipika Kakar First Husband Divorce: ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की पहली शादी साल 2015 में खत्म हो गई थी. हालांकि, पहले पति रौनक सैमसन से उनका रिश्ता क्यों टूटा? आइए जानते हैं.
Dipika Kakar First Husband Divorce Reason: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने टीवी में अपार कामयाबी हासिल करने के बाद इन दिनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी. हालांकि, काम के अलावा एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही. सबसे ज्यादा लाइमलाइट उनके पहले पति संग तलाक ने बटोरी थी.
4 साल चली दीपिका की पहली शादी
दीपिका कक्कड़ ने साल 2011 में पायलट रौनक सैमसन (Raunak Samson) के साथ शादी रचाई थी, उसी साल एक्ट्रेस का हिट शो ‘ससुराल सिमर का’ भी शुरू हुआ था. उनकी शादी महज 4 साल ही चल पाई थी. साल 2015 में उनका तलाक हो गया था. तलाक का असली कारण आज भी किसी को नहीं पता है. कहा जाता है कि दीपिका ने पर्सनल और कंपैटिबिलिटी इश्यूज की वजह से रौनक से तलाक लिया था. जबकि कई लोगों का मानना है कि उनकी पहली शादी टूटने का कारण उनके को-एक्टर शोएब इब्राहिम थे.
View this post on Instagram
क्यों टूटी दीपिका की पहली शादी?
‘ससुराल सिमर का’ में धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को रिप्लेस कर दीपिका के ऑन-स्क्रीन पति प्रेम का किरदार शोएब इब्राहिम ने निभाया था. कहा जाता है कि सेट पर दीपिका और शोएब के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं, जिसकी वजह से उनकी पहली शादी पर असर पड़ा था. हालांकि, एक्ट्रेस इस बात को हमेशा नकारती रही हैं. दीपिका कई बार इशारों-इशारों में ये बात कहती हैं कि उनकी पहली शादी का एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है. कुछ समय पहले एक व्लॉग में भी ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाते हुए दीपिका ने कहा था कि लोगों को क्या पता कि उन्होंने पास्ट में क्या दर्द झेला है. खैर, ये तो वही जानती हैं कि उनकी पहली शादी आखिर क्यों टूटी थी.
मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़
दीपिका अपनी दूसरी शादी में बहुत खुश हैं. साल 2018 में उन्होंने शोएब इब्राहिम से इस्लाम धर्म कबूलकर निकाह किया था. उन्होंने अपना नाम बदलकर फैजा कर लिया था. जल्द ही दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
View this post on Instagram