Dipika Kakar के साथ हुआ स्कैम, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- मेरा ही फोन नंबर...
Dipika Kakar Scammed: दीपिका कक्कड़ के साथ ऑनलाइन डिलीवरी स्कैम हुआ. एक्ट्रेस ने व्लॉग के जरिए फैंस को सावधान रहने के लिए कहा है.
Dipika Kakar Scammed: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो बेटे रुहान के साथ समय बिता रही हैं. दीपिका यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाती हैं और फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. अब दीपिका ने बताया कि उनके साथ स्कैम हो गया है. दीपिका ने इसकी जानकारी यूट्यूब पर शेयर की है.
दीपिका के साथ हुआ स्कैम
दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया, '3-4 दिन पहले मेरे घर पर एक पार्सल आया कि मैम कैश ऑन डिलीवरी है. तो मैं तो ऑनलाइन चीजें रुहान के लिए, अपने लिए मंगवाती रहती हूं. तो मैंने कैश दिया और ले लिया. उस मैं बिजी थी किसी चीज में क्योंकि पार्सल पर मेरा ही नाम, मेरा ही फोन नंबर और मेरा ही एड्रेस था. लेकिन जब खोला तो उसमें कुछ ऐसा था जो मैंने ऑर्डर नहीं किया था. तो ये बहुत अजीब था.'
'अगले दिन फिर तीन-चार पार्सल आए. तो मैंने बोला कि ये मेरे नहीं है. तो उन्होंने कहा कि मैम कर्सन नंबर पर ही ओटीपी आएगा, तो मैंने दे दिया. आज तो सुबह तीन आए, दोपहर में आए दो. तो मैंने मना कर दिया. फिर मैंने पता किया तो पता चला कि ये एक स्कैम चल रहा है. तो आप लोगों के साथ अगर ऐसा होता है तो प्लीज सावधान रहिए. प्लीज ऑर्डर मत लीजिए और ओटीपी मत दीजिए.'
बता दें कि इन दिनों दीपिका ने काम से ब्रेक लिया हुआ है. वो पूरा फोकस बेटे की परवरिश पर रख रही हैं. इसी के साथ हाल ही में दीपिका के घर का रेनोवेशन हुआ है. तो एक्ट्रेस घर को डिजाइन करने में अपना टाइम दे रही हैं. दीपिका के व्लॉग्स को फैंस काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- जब Kangana Ranaut ने तापसी पन्नू को कहा था B-Grade हीरोइन, अब सालों बाद दी साफाई