Dipika Kakar Career: टीवी से लेकर बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अच्छा-खासा फेम पाने के बावजूद अपने परिवार या शादी के बाद अपने सफल करियर को छोड़ दिया. तीन साल तक एयर होस्टेस के रूप में काम करने के बाद दीपिका कक्कड़ को 24 साल की उम्र में शो 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से टीवी में ब्रेक मिला. लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलर शो 'ससुराल सिमर का' से रातोंरात फेम मिला. 


कभी थी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस


टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ ने लगभग 6 साल तक काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका अपने टाइम के दौरान प्रति एपिसोड के 70,000 रुपये तक चार्ज करती थीं. दीपिका की शादी 2011 में रौनक सैमसन से हुई थी लेकिन चार साल बाद ये शादी तलाक के साथ खत्म हो गई. 






तलाक के बाद दीपिका शोएब के करीब आ गईं और दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई. शोएब के शो छोड़ने के बाद दीपिका को अपने प्यार का अहसास हुआ. फिर एक दिन दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया. करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी. शोएब से शादी के लिए दीपिका ने इस्लाम कुबूल कर लिया था. जिसकी वजह एक्ट्रेस खूब ट्रोल भी हुई थी. 


फिर इस वजह से पर्दे से गायब हुईं ये हसीना


दीपिका से फैजा बनने पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था. दीपिका रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की विनर भी रह चुकी हैं. दीपिका काफी टाइम से स्क्रीन से गायब हैं. दीपिका कक्कड़ भले ही एक्टिंग से दूर हों लेकिन वो अपने व्लॉग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. साल 2023 में दीपिका और शोएब ने अपने पहले बेबी का वेलकम किया था. दीपिका और शोएब व्लॉगिंग के जरिए फैंस को लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करते रहते हैं. फैंस भी कपल पर खूब प्यार लुटाते हैं. 


यह भी पढ़ें:  Anupamaa Spoiler: अनुपमा को बर्बाद करने के पीछे है मिस्टर गुलाटी का हाथ? अनुज लगाएगा सच्चाई का पता, शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट