चार दिन बेड रेस्ट के बाद अब कैसी है दीपिका कक्कड़ के पति Shoaib Ibrahim की तबियत? 'अजूनी' एक्टर ने तस्वीर शेयर कर दिया अपना हेल्थ अपडेट
Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम की तबियत कुछ दिनों से खराब थी. वहीं एक्टर ने अब अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
Shoaib Ibrahim Share Health Update: शोएब इब्राहिम टीवी के बेहद फेमस एक्टर हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. फिलहाल एक्टर अपनी एक्ट्रेस पत्नी दीपिका कक्कड़ संग न्यू बॉर्न बेटे संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच हाल ही में एक्टर ने फैंस के साथ शेयर किया था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वे सिव्यर बैक पेन से परेशान हैं. वहीं चार दिनों के कंपलीट रेस्ट के बाद एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
शोएब इब्राहिम ने दिया अपना हेल्थ अपडेट
शोएब इब्राहिम ने अपनी एक लेटेस्ट मीडिया पोस्ट में बेड रेस्ट के दौरान अपनी लाइफ की झलक शेयर की. फोटो में ब्लैक टी-शर्ट पहने एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए शोएब ने मजेदार कैप्शन में लिखा, "जब आप पिछले 4 दिनों से बेड रेस्ट पर थे तो आप ऐसे हैं "सब कुछ अलग है, सब कुछ नया है और अब जब आप बेहतर महसूस कर रहे हैं तो आप फील करते हैं (चांद और सितारा) तोड़ लाऊं." इसके साथ ही एक्टर ने अपने फैंस को थैंक्यू भी किया और लिखा, "आपके कंसर्न और विशेज के लिए थैंक्यू, अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं."
View this post on Instagram
शोएब की पोस्ट पर फैंस ने किया रिएक्ट
वहीं शोएब के अपनी हेल्थ अपडेट देत ही फैंस ने भी कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन पोस्ट करना शुरू कर दिया, एक फैन ने लिखा, "हाय किसी की नजर ना लगे कभी भी.. गॉड ब्लेस यू.” एक अन्य ने लिखा, “ माशाअल्लाह, सब हीरो फेल आपके आगे, अल्लाह सलामत रखे आपको और आपकी फैमिली को.” एक और ने लिखा, “ बस यूं ही खुश रहिये.” वहीं एक और फैन ने लिखा, “ गेट वेल सून स्वीटहार्ट.”
बता दें, कुछ दिन पहले शोएब की पत्नी दीपिका कक्कड़ ने एक्टर की एक फोटो शेयर कर उनके फैन्स को जानकारी दी थी कि वह गंभीर पीठ दर्द से जूझ रहे हैं. दरअसल, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह उनके बेटे रूहान को गोद में भी नहीं उठा पा रहे थे.
शोएब इब्राहिम वर्क फ्रंट
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो शोएब इब्राहिम को हाल ही में ‘अजूनी’ शो में देखा गया था. ये सीरियल कुछ हफ्ते पहले ऑफ-एयर हो गया था लेकिन शो में शोएब इब्राहिम द्वारा निभाया गया राजवीर बग्गा का किरदार दर्शकों के दिलों में आज भी है. शोएब का रश्मि देसाई संग एक सॉन्ग भी रिलीज होने वाला है.