Shoaib Ibrahim के पास मुंबई में रहने के लिए नहीं थे पैसे, मां ने जूलरी गिरवी रखकर दी सपनों को उड़ान
Shoaib Ibrahim Struggles Days: शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं. शो में वो टॉप 6 में हैं. शोएब की डांसिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Shoaib Ibrahim Struggles Days: ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम आज जाना-पहचाना नाम हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आज शोएब लग्जरी लाइफ जीते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनकी मां ने अपनी जूलरी गिरवी रखकर उन्हें पैसे दिए थे. आइए नजर डालते हैं शोएब इब्राहिम की स्ट्रगल जर्नी पर और जानते हैं कि उन्हें पहला शो कैसे मिला था.
बता दें कि शोएब इब्राहिम अपने डांस से खूब इंप्रेस कर रहे हैं. वो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शोएब ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए- 'जब मैं कॉलेज में था तो उस वक्त मॉडलिंग बहुत होती थी. तो मैं शुरू में गया लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि ये मेरे बस की बात नहीं है. फिर मैं डांस भी करता था. फिर धीरे धीरे एक्टिंग का ख्याल आया. मेरी अम्मी चाहती थी कि मैं सिंगर बनूं. वो मुझे टीवी पर देखना चाहती थीं.'
कैसे मिला पहला शो?
शोएब ने बताया था, 'मैं भोपाल में जिम जाता था, उस वक्त मेरा अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था तो मैं एक महीने तक गया नहीं था. फिर जब मैं उनसे मिलने गया तो उन्होंने कहा कि मेरा एक फ्रेंड है उसने बताया कि मुंबई से कुछ लोग ऑडिशन के लिए आने वाले हैं. तू चले जाना. मैं वहां गया तो दो-चार दिन के बाद फोन आया कि आपको फोटो के बेस पर शॉर्टलिस्ट किया गया है. आप आ जाना. फिर मैं दोबारा वहां गया ऑडिशन दिया तो उन्हें पसंद आया और उन्होंने कहा कि कल फिर आना. दोबारा फिर ऑडिशन दिया तो फिर वो चले गए. फिर दो-ढाई महीने बीत गए.'
'मैं जवाब न मिलने से हताश हो गया था. लेकिन फिर एक दिन मेरे पास फोन आया कि कल मुंबई आ जाओ. मैं उस वक्त भोपाल में था. फिर मैंने पापा को बोला तो पापा ने कहा कि वो बेवकूफ बना रहे हैं. जैसे-तैसे पापा को मनाया. फिर ट्रेन से हम मुंबई आए. फिर लुक टेस्ट दिया. फिर एक और ऑडिशन दिया. लेकिन फिर तीन दिन तक कोई फोन नहीं आया. मैं बहुत रोया. फिर जब मैं भोपाल जा रहा था, तो मेकर्स का फोन आया कि तेरा हो गया है. ये मैं सुनकर बहुत खुश हुआ था.'
आगे शोएब ने कहा- 'पापा जब मुझे छोड़कर गए थे तो 5 हजार देकर गए थे. और वो पैसे एक हफ्ते में खत्म हो गए थे. मैंने पापा से कहा पैसे खत्म हो गए तो पापा ने कहा कि मैंने तुझे 5 हजार दिए थे, कहां गए. तो मैंने कहा कि यहां रिक्शे में पैसे बहुत खर्च होते हैं. फिर अम्मी ने अपनी जूलरी गिरवी रखकर मुझे पैसे दिए थे. इसीलिए अब मैं अम्मी की सारी ख्वाहिशें पूरी करता हूं.'
बता दें कि शोएब का पहला शो रहना है तेरी पलकों की छांव में था.
ये भी पढ़ें- 'क्रैक' का प्रमोशन करते हुए Vidyut Jammwal ने शेयर कर दी ऐसी वीडियो, भड़क उठे लोग, बोले- 'आपने रिस्पेक्ट गंवा दी'