Dipika Kakar New Vlog: 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने बेबी बंप के साथ अपने डेली रूटीन की फोटो-वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. दीपिका कक्कड़ के व्लॉग भी खूब पसंद किए जाते हैं, जिसमें वो अपने प्रेग्नेंसी से जुड़ी चीजों को बताती और दिखाती हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. 


दीपिका कक्कड़ का पसंद किया जा रहा है लेटेस्ट वीडियो


दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में शेयर किए अपने वीडियो में कहा था कि उन्हें आइसक्रीम और फास्टफूट खाने की क्रेविंग होती हैं. एक्ट्रेस की इस बात पर लोगों ने उनकी खूब खिंचाई की थी साथ ही उनके फैंस ने उन्हें नसीहत भी दी कि जंक फूड उनके और उनके होने वाली संतान के लिए अच्छा नहीं है. अब दीपिका ने अपना जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं, यानि वो एक स्वस्थ रूटीन फॉलो कर रही हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले भी काफी खुश हो रहे हैं. 



एक्सरसाइज के साथ ट्रेड मिल पर भी चलती हैं एक्ट्रेस


दीपिका कक्कड़ ने अपने नए व्लॉग में अपना स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज रूटीन दिखाया है जिसे वो फॉलो कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एक घंटे टहलती हूं. मैं ट्रेडमिल पर 2.5 स्पीड से चलती हूं. मैं इससे तेज नहीं चल सकती. मैं आर्म सर्कलिंग करती हूं. मुझे उतना ज्यादा नहीं आता पर मैं बटरफ्लाई एक्सरसाइज, नेक स्ट्रेच, नेक सर्कलिंग भी करती हूं. मैं बटरफ्लाई पोज में बैठती हूं जो आपकी सेहत को सही रखता है.'


बता दें, दीपिका कक्कड़ टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हैं. शादी के पांच साल बाद वो मां बनने वाली हैं. 2018 में उन्होंने एक्टर शोएब इब्राहिम संग निकाह किया था. टीवी इंडस्ट्री की ये पॉपुलर और खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं.  


ये भी पढ़ें: Met Gala 2023: क्यों मेट गाला 2023 में बिल्ली बनकर पहुंचे सेलेब्स? सोशल मीडिया पर लुक हो रहा है वायरल