Dipika Kakar डिलीवरी के एक हफ्ते बाद भी अस्पताल से क्यों नहीं हुई डिस्चार्ज? पति शोएब इब्राहिम ने बताई चौंकाने वाली वजह
Dipika-Shoaib: दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में प्रीमैच्योर बेटे का वेलकम किया है. हालांकि डिलीवरी के एक हफ्ते बाद भी दीपिका अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुई हैं. ऐसे में शोएब ने इसकी वजह का खुलासा किया है.
![Dipika Kakar डिलीवरी के एक हफ्ते बाद भी अस्पताल से क्यों नहीं हुई डिस्चार्ज? पति शोएब इब्राहिम ने बताई चौंकाने वाली वजह Dipika Kakar not discharged from the hospital even after a week of delivery Husband Shoaib Ibrahim revealed reason Dipika Kakar डिलीवरी के एक हफ्ते बाद भी अस्पताल से क्यों नहीं हुई डिस्चार्ज? पति शोएब इब्राहिम ने बताई चौंकाने वाली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/f4cfefb179b62593b2bb5988c95f7ad41687966657090209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Not Discharged From Hospital: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ 21 जून को बेबी बॉय के पेरेंट्स बने थे. दीपिका ने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया है और उनका बच्चा तब से एनआईसीयू में है. वहीं शोएब इब्राहिम फैंस से लगातार एक्ट्रेस और अपने न्यू बॉर्न की हेल्थ का अपडेट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में शोएब ने बताया था कि उनके बेटे की सेहत में हर दिन सुधार हो रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही अपने लाड़ले को घर ला पाएंगे. इन सबके बीच शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया है कि दीपिका कक्कड़ अभी भी अस्पताल में क्यों हैं?
दीपिका कक्कड़ अभी भी अस्पताल में क्यों हैं?
दीपिका की डिलीवरी को करीब एक हफ्ता हो गया है लेकिन अभी तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है. इस बारे में बात करते हुए, शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया कि वह अस्पताल में हैं क्योंकि उन्हें बच्चे को फीड कराना पड़ता है. उन्होंने बताया कि वे मीरा रोड में रहते हैं और अस्पताल बांद्रा में है. दिन में तीन बार मिल्क लाना बहुत अनकंफर्टेबल है और इसलिए दीपिका कक्कड़ अभी भी अस्पताल में हैं.
वीडियो में शोएब आगे कहते हैं कि, ''दिन-ब-दिन बच्चे में काफी सुधार हो रहा है. दीपिका के डिस्चार्ज में देरी की एक वजह ये है कि उन्हें बच्चे को अपना दूध पिलाना है. हालांकि डॉक्टर ने कहा कि हम ला सकते हैं, लेकिन हम मीरा रोड में रहते हैं और अस्पताल बांद्रा में है, इसमें बहुत समय लगेगा. दिन में तीन बार दूध पहुंचाना प्रैक्टिकली पॉसिबल नहीं है.इसलिए हम अभी भी यहां हैं."
शोएब ने बेटे की हेल्थ का दिया अपडेट
शोएब आगे कहते हैं कि जिस दिन उनका बेटा हुआ था उस दिन उन्हें लगा था कि शायद उसे एनआईसीयू में 3 से 4 दिन रखा जाएगा लेकिन एक हफ्ता हो गया है और शायद बेबी अभी 6-7 दिन और रह सकता है. कुछ भी क्रिटिकल नहीं है. धीरे-धीरे बेबी का ऑक्सिजन मास्क हटाया जाएगा और देखा जाएगा कि वो नॉर्मली कैसे ब्रीथ करता है.
धीरे-धीरे बेबी की मिल्क की क्वांटिटी भी बढ़ाई जाएगी. फिर देखा जाएगा कि वो कितना उसे डायजेस्ट कर पा रहा है. फिलहाल उसे आईवी के जरिये ही मिल्क दिया जा रहा है.इसके बाद ओरल मिल्क देना शुरू किया जाएगा. फिर ब्रेस्ट फीड कराया जाएगा. इस पूरे प्रोसेस में ही टाइम लग रहा है.हालांकि कुछ भी टेंशन वाली बात नहीं है लेकिन किसी का भी बच्चा हो मां-बाप को उसे वहां देखकर अजीब लगता है वो हमें भी लगता है. लेकिन इस बात की खुशी है कि उसमें इम्प्रूवमेंट हो रहा है. दुआ कर सकते है कि वो जल्दी से ठीक हो और हम उसे अपने साथ लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें- Alia-Ranbir Viral Pics: हाथ में शॉपिंग बैग लिए वाइफ आलिया के साथ दुबई के मॉल में दिखे रणबीर कपूर, वायरल हुई तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)