प्रेग्नेंट Dipika Kakar को आया पति पर प्यार, Shoaib के लिए एक्ट्रेस ने लिखी ये रोमांटिक बात
Dipika Kakar On Shoaib Ibrahim: छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपने पति शोएब इब्राहिम के लिए एक पोस्ट शेयर किया है.
Dipika Kakar Praised Shoaib Ibrahim: छोटे पर्दे पर कई ऐसे कपल्स हैं, जिनके प्यार की मिसाल दी जाती है. इनमें से एक दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) भी हैं. धर्म और उम्र की दीवारें तोड़ शोएब और दीपिका ने प्यार को चुना और आज दोनों एक-दूसरे के बैकबोन बनकर साथ खड़े रहते हैं. दीपिका अपने पति की साइड लेने या उन पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक बार फिर अपने पति के लिए एक पोस्ट शेयर किया है.
दीपिका ने पति पर लुटाया प्यार
दीपिका कक्कड़ ने इंस्टा स्टोरी पर अपने पति शोएब इब्राहिम के लिए एक प्रशंसा पोस्ट शेयर किया है. वीडियो में ‘धीरे-धीरे प्यार को’ गाना बज रहा है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि शोएब ने उनकी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है. दीपिका ने कहा, “यह चीज आपने मेरी जिंदगी में भी भर दिया है. हर तरफ खुशी... बेशुमार प्यार.” पति शोएब को टैग करते हुए दीपिका ने एक हार्ट इमोजी भी बनाई.
दीपिका बनने वाली हैं मां
दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. साथ ही व्लॉग्स के जरिए वह हमेशा अपनी प्रेग्नेंसी मोमेंट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. दीपिका व्लॉग्स में बताती हैं कि उनके पति शोएब उनका कितना ख्याल रखते हैं. प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस को शॉपिंग डेट पर ले जाते हैं तो कभी घुमाने निकल पड़ते हैं.
दीपिका और शोएब की लव स्टोरी
जब बात शोएब और दीपिका के प्यार की हो रही है, तो उनकी लव स्टोरी के बारे में बात न हो ऐसा हो नहीं सकता है. शोएब और दीपिका को ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर प्यार हुआ था. फिर दोनों ने गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट किया था. साल 2018 में शोएब और दीपिका ने धूमधाम से शादी की थी.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुज के न आने से अब अनुपमा उठाएगी बड़ा कदम, शाह हाउस को छोड़ेगी काव्या