Celebs Reacted On Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में 31 साल की रेजिडेंट डॉक्टर के साथ की गई बर्बरता को लेकर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स का भी गुस्सा फूट पड़ा है. इस घटना के बाद देश में लोग सड़क पर उतरकर प्रोटेस्ट करते नजर आ रहे हैं.


साथ ही कई लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस दिल दहला देने वाली घटना पर बॉलीवुड के बाद टीवी सितारे भी अपना रिएक्शन देने से पीछे नहीं हट रहे. कई स्टार्स ने इस हादसे पर रिएक्ट किया है. चलिए जानते है कि किसने क्या कहा...


कोलकाता रेप केस पर टीवी स्टार्स का फूटा गुस्सा


टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कोलकाता में हुए रेप की घटना पर रिएक्ट करते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लिखा- 'ये इकलौता मामला नहीं है, आखिरी भी नहीं. भारत में हर दिन 90 बलात्कार होते हैं और विश्वास करें या न करें अगर हम आज नहीं बोलते हैं, तो हम बस हमारे या हमारे किसी जानने वाले के साथ ऐसा होने का इंतजार कर रहे हैं.'. इसी के साथ रश्मि देसाई ने भी टूटे दिल का इमोजी बनाया है. 




ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप की घटना पर रश्मि ने कहा- इस हादसे से एक और एहसास दिलाने का दिन की महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. निर्भया कांड को एक दशक से ज्यादा का टाइम हो गया है, लेकिन आज भी कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है.


इसके अलावा एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, ईशा मालवीया, उर्फी जावेद और युविका चौधरी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर दर्द बयां करते हुए स्टोरी लगाई है. इससे पहले बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर रिएक्ट किया है. 


बॉलीवुड सेलेब्स का भी फूटा गुस्सा


कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के संग हुए रेप और फिर निर्मम हत्या को लेकर आलिया भट्ट ने रिएक्ट किया और लिखा- 'एक और रेप. एक और दिन इस एहसास के साथ कि कहीं भी महिलाएं सेफ नहीं हैं. एक और भयावह रेप हमें याद दिलाता है कि निर्भया ट्रेजेडी को एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ खास नहीं बदला है.'


एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी इस पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से न्याय की गारंटी की मांग की है.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली. डॉक्टर के साथ रेप किया गया था और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस रेप-मर्डर कांड को अंजाम देने वाला शख्स कोलकाता पुलिस का एक वॉलंटियर था, जो अस्पताल में ही तैनात था. 


यह भी पढ़ें:  National Film Awards 2024 Live: ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, 'गुलमोहर' बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, नेशनल अवॉर्ड में साउथ का जलवा