Dipika Kakar On Trolling: दीपिका कक्कड टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दीपिका की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. एक्ट्रेस ने कई सालों के ब्रेक के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से छोटे पर्दे पर कमबैक किय़ा था लेकिन कंधे में लगी चोट की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. वहीं दीपिका ने फरहा खान से बातचीत में खुलासा किया कि वे ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करती हैं?


दीपिका कक्कड का ट्रोलिंग पर कैसा होता है रिएक्शन?
दीपिका कक्कड़ और फराह खान का एक वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे सोनी टीवी ने हाल ही में शेयर किया है. सेलिब्रिटी मास्टशेफ के इस वीडिय़ो में दीपिका से फराह खान पूछती हुई नजर आती है कि दीपिका जब सीजन शुरू हुआ था तब आपने कहा था कि आपकी काफी ट्रोलिंग हुई थी. इस पर दीपिका ने कहा हां ऐसा हुआ था.


इसके बाद फराह खान पूछती हैं कि क्या अब ट्रोलिंग बंद हुई है या चल रही है या लोगों का नजरिय़ा बदला है? इसके जवाब में दीपिका कहती हैं कि जिनको ट्रोलिंग करनी हैं वो तो करेंगे ही, कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उनको कुछ भी दिखा दो वो उसमें बाल की खाल निकाल ही लेते हैं.


 






लोग कर रहे अब सपोर्ट
इसेक बाद दीपिका आगे कहती हैं, हां लेकिन बहुत से लोग हैं जिना फूड़ के लिए पैशन है, जो आजतक मुझे नहीं जानते थे वो मुझे आकर जानने लगे हैं, और जो जानते थे कि दीपिका का एक साइड है, कुकिंग इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा है वो पूरे दिलो जान से जिस तरह से चियर कर रहे हैं, वो एक दूसरा लेवल है.


बता दें कि दीपिका ने बेशक सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो बीच में ही छोड़ दिया है लेकिन वे अपने यूट्यूब चैनल पर कुकिंग वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फैंस भी एक्ट्रेस को काफी लाइक करते हैं लेकिन उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ता है. फिलहाल दीपिका अपने पति शोएब मलिक और बेटे रूहान संग हैप्पी लाइफ एंजॉय कक रही हैं.


ये भी पढ़ें:-बेहद रोमांटिक थे राजेश खन्ना, डिंपल से की थी शादी लेकिन किसी और संग टूथब्रश करते थे शेयर