Dipika Kakar Pregnancy: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही हैं. कुछ दिनों से उनकी प्रेग्नेंसी के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इसे कंफर्म भी कर दिया है. दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. अब उन्होंने एक व्लॉग के जरिए खुलासा किया है कि पिछले साल दीपिका का मिसकैरेज हो गया था. इसकी वजह से उन्होंने इस बार अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाकर रखा था.
3 महीने तक प्रेग्नेंसी की खबर छुपाने की मिली थी नसीहत
शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग के जरिए बताया है कि वह दीपिका की प्रेग्नेंसी की वजह से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे. एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने और दीपिका ने आखिर प्रेग्नेंसी की खबर क्यों फैंस से छुपाकर रखी. व्लॉग में कपल काफी एक्साइटेड लगा. शोएब और दीपिका ने कहा कि उन्होंने पहले सोचा था कि वह अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दुनिया को बता दें, लेकिन बड़े-बुजुर्ग यहां तक कि डॉक्टर्स ने भी इस खबर तीन महीने तक ये चीज रिवील नहीं करनी है.
दीपिका का हो चुका है मिसकैरेज
आगे शोएब ने बताया कि दीपिका कक्कड़ का मिसकैरेज भी हो चुका है, इसलिए भी वह इस खबर को रिवील करने से डर रहे थे. शोएब ने कहा, “हमने इसलिए भी इसे छुपाकर रखा, क्योंकि पिछले साल 2022 के फरवरी के आखिरी या मार्च के आसपास एक मिसकैरेज हुआ था. डर थोड़ा और ज्यादा था. उस वक्त दीपिका की 6 या 7 हफ्ते की प्रेग्नेंसी थी, उस समय दीपिका का मिसकैरेज हुआ था.” शोएब ने बताया कि मिसकैरेज की वजह से दीपिका की हेल्थ पर असर पड़ा था. दीपिका थोड़ी मोटी भी हो गई थी.
दीपिका की प्रेग्नेंसी के लिए शोएब ने खरीदी थी नई कार
शोएब का ये भी कहना है कि जब दीपिका ने नवंबर 2022 में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, तब उन्होंने कहा था कि ये चीजें दिल पर मत लगाना, क्योंकि एक बार वे हर्ट हो चुके थे. डॉक्टर ने दीपिका को बेड रेस्ट दिया था. शोएब ने ये भी बताया कि हाल ही में जो उन्होंने नई कार खरीदी, वो दीपिका की हेल्थ के लिए ही स्पेशली खरीदी गई थी.