Dipika Kakar Pregnancy Rumours: क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम? ससुराल सिमर का एक्ट्रेस की टीम ने बताई सच्चाई
Dipika Kakar Pregnancy Rumours: दीपिका कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में दीपिका की प्रेग्नेंसी की न्यूज आई थी, जिसे लेकर अब उनकी टीम ने रिएक्ट किया है.
![Dipika Kakar Pregnancy Rumours: क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम? ससुराल सिमर का एक्ट्रेस की टीम ने बताई सच्चाई Dipika kakar second pregnancy rumours actress team reaction know truth Dipika Kakar Pregnancy Rumours: क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम? ससुराल सिमर का एक्ट्रेस की टीम ने बताई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/8959d23c3a3505f9668c3ce63118300b1707916231944587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Pregnancy Rumours: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंसी खबरों को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस को हाल ही में पति शोएब इब्राहिम के सेट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो रेड कलर के सूट में दिखीं. उनके वीडियो और फोटोज वायरल हैं. एक्ट्रेस को देखने को बाद सोशल मीडिया पर उनकी दोबारा मां बनने की खबरें आने लगीं. हालांकि, अब दीपिका की टीम ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है.
प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़?
एबीपी के शो सास बहू और साजिश ने जब दीपिका की टीम से इस बारे में बात की तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया. उन्होंने कहा- ऐसा कुछ भी नहीं है. ऐसा लोगों को शायद इसीलिए लगा हो क्योंकि उन्होंने अपने दुपट्टे को अलग तरीके से ड्रेप किया था.
View this post on Instagram
मंगलवार को दीपिका ने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो रुहान के साथ पोज देने की कोशिश करती दिख रही हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- रुहान की रोज की स्ट्रगल. वीडियो में मां बेटे का क्यूट बॉन्ड देखने को मिल रहा है. दीपिका बेटे के साथ मॉल भी घूमने जाती हैं. हाल ही में तो वो सूरत भी गई थीं. ये रुहान की पहली ट्रिप थी. दीपिका ने व्लॉग के जरिए रुहान की पहली ट्रिप के बारे में बताया था.
बता दें कि दीपिका ने पिछले साल जून में बेटे को जन्म दिया था. वो फिलहाल बेटे को पूरा समय दे रही हैं. दीपिका ने बेटे की परवरिश के लिए काम से भी ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि, वो पति शोएब इब्राहिम के सेट पर अक्सर नजर आ जाती हैं.
वर्क फ्रंट पर दीपिका को शो ससुराल सिमर का के लिए जाना जाता है. दीपिका बिग बॉस 12 की भी विनर बनी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)