Dipika Share Son And Husband Shoaib Pic: टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल ये कपल अपने नन्हे प्रिंस संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहा है साथ ही बेटे संग बिताए खूबसूरत पलों की झलक भी फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रह् है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दीपिका ने अपने लाडले बेटे और पति शोएब संग प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.
दीपिका कक्कड़ ने बेटे रूहान और पति शोएब संग शेयर की तस्वीर
न्यू मॉम दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति शोएब इब्राहिम और न्यू बॉर्न बेटे रुहान संग अपनी एक एक दिल छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में दीपिका, शोएब और बेबी रूहान नजर आ रहा है. दीपिका और शोएब गाड़ी में बैठे हुए कैमरे की तरफ पोज देते नजर आ रेह हैं वहीं रूहान अपने पापा की गोद में लेटा हुआ है. दीपिका ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें शोएब चेयर पर बैठे हैं और उनका लाडला उनकी गोद में चैन की नींद लेता हुआ नजर आ रहा है.
दीपिका-शोएब शादी के पांच साल बाद बने हैं पेरेंट्स
बता दें कि जनवरी 2023 में अपनी 5वीं शादी की सालगिरह मनाने से ठीक पहले, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, ''ग्रेटिट्यूड, खुशी, एक्साइटमेंट और साथ ही घबराहट से भरे दिल के साथ इस खबर को आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत दौर है...हां, हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं!! जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं #अल्हम्दुलिल्लाह. आपकी ढेर सारी दुआएं और प्यार हमारे नन्हें के लिए ज़रूरी है.”
21 जून को दीपिका की हुई थी प्रीमैच्योर डिलीवरी
बता दें कि इससे बाद 21 जून को दीपिका कक्कड की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी और उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया था. इसके बाद कुछ दिनों तक कपल का लाडला एनआईसीयू में भी रहा. बाद में अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दीपिका और शोएब के बेटे का घर में ग्रैंड वेलकम भी हुआ. इसके बाद कपल ने अपने लाडले का नाम रूहान भी खास अंदाज में रिवील किया. तब से ये जोड़ी अपने नन्हे प्रिंस से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Charu Asopa ने सुष्मिता सेन की बेटी को किया बर्थडे विश, लिखा- मामी आपसे बहुत प्यार करती हैं