शोएब के पहली बार गोद में लेने से लेकर पहली राखी सेलिब्रेशन तक, दीपिका कक्कड़ ने शेयर की बेटे रुहान की 3 महीने की जर्नी
Ruhaan 3 Months Journey: दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. अब उन्होंने नए व्लॉग में अपने बेटे रुहान की तीन महीने की जर्नी शेयर की है.
![शोएब के पहली बार गोद में लेने से लेकर पहली राखी सेलिब्रेशन तक, दीपिका कक्कड़ ने शेयर की बेटे रुहान की 3 महीने की जर्नी Dipika Kakar shares Ruhaan special 3 months journey Shoaib Ibrahim holding baby boy first time शोएब के पहली बार गोद में लेने से लेकर पहली राखी सेलिब्रेशन तक, दीपिका कक्कड़ ने शेयर की बेटे रुहान की 3 महीने की जर्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/f6d74017cd21303bfcbc166609c858db1695649274833587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruhaan 3 Months Journey: ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. वो अपने बेटे रुहान की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं. हाल ही में रुहान तीन महीने का हुआ. उस दौरान शोएब और दीपिका ने अपने बेटे का चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया. कपल ने रुहान का फेस रिवील किया. अब उसके बाद से दीपिका और शोएब अपने फोटोज और वीडियोज में रुहान को भी लगातार दिखा रहे हैं.
लेटेस्ट व्लॉग की शुरुआत दीपिका ने अपने बेटे के साथ ही की. दीपिका ने व्लॉग शेयर करते हुए रुहान की तीन महीने की जर्नी शेयर की है. उन्होंने कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. पहली बार रुहान के दीपिका के पास आने से लेकर रुहान की पहली राखी तक, दीपिका ने सभी कुछ व्लॉग में शेयर किया. दीपिका ने कई पुरानी क्यूट-क्यूट क्लिप्स भी शेयर की.
ये विजुअल तब का है जब शोएब ने पहली बार अपने बेटे को गोद में लिया था. इसके अलावा दीपिका ने उस दिन की फोटोज शेयर की जब रुहान पहली बार घर गया. एक्ट्रेस ने रुहान की पहली राखी से लेकर दीपिका और शोएब संग बिताए क्यूट मोमेंट्स की फोटोज भी शेयर की. रुहान की सारी क्यूट फोटो और वीडियोज दीपिका-शोएब के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
व्लॉग के बीच में दीपिका ने एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया, जिसमें शोएब अपने लाडले को गोद में लेकर खिलाते हुए दिखे. वहीं एक जगह रुहान अपनी नानी के साथ मस्ती करता भी दिखा.
किसकी तरह दिखता है रुहान?
इसके बारे में बात करते हुए दीपिका और सबा ने कहा कि सभी कह रहे हैं कि ये बुआ (सबा) पर गया है. दीपिका ने कहा कि एक फोटो में तो ये मुझे भी बिल्कुल सब की तरह लग रहा है. इस पर सबा ने कहा- मुझे सभी मैसेज कर रहे हैं कि ये मेरी तरह दिखता है. ये गोलू है इसीलिए मेरी तरह लग रहा है. वैसे मुझे ये आधा आपकी तरह और आधा भाई की तरह लगता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)