Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim Son Photo: टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों पेरेंटहुड वाली लाइफ जी रहे हैं. दोनों ने हाल ही में रिवील किया कि उन्होंने नन्हे मेहमान का नाम रुहान (Ruhaan) रखा है.

रुहान को इस दुनिया में आए हुए आज एक महीना हो गया है. 21 जून को दीपिका ने बेटे को जन्म दिया था और आज दीपिका और शोएब के शहज़ादे एक महीने के हो गए हैं. 


इस खास मौके पर कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत प्यारी सी फोटो शेयर की है जिसमें दोनों रुहान को निहारते हुए, दुलार करते हुए नज़र आ रहे हैं.फोटो में दिख रहा है कि रुहान पापा की गोद में लेटे हुए हैं और मम्मी उन्हें हाथ में किस कर रही हैं.

दोनों के चेहरे पर थकान नजर आ रही है पर पेंरेंट्स बनने की खुशी भी साफ झलक रही है. ये खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने सिर्फ Ruhaan का नाम लिखा है और दिल बनाया है. इसके साथ उन्होंने फैंस को दुआओं के लिए उनका शुक्रियअदा किया है. देखें तस्वीर.






आपको बता दें कि दीपिका और शोएब बेहद बिजी होने के बावजूद लगभग हर दिन की अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. फिलहाल ये कपल शोएब इब्राहिम की बहन यानी सबा इब्राहिम के घर रहा है क्योंकि इनके घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है.

इसलिए दीपिका सबा के घर से अपने व्लॉग्स बनाकर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं और अपना फिटनेस रुटीन भी लोगों को बता रही हैं. हाल ही में एक व्लॉग शेयर कर दीपिका ने उन महिलाओं को फिटनेस टिप्स भी दिए जो हाल ही में मां बनी हैं. अब फैंस को नन्हे मेहमान का चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल किसी व्लॉग भी रुहान का चेहरा सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: Prabhas-दीपिका की 'प्रोजेक्ट के' का दमदार टीजर रिलीज, मेकर्स ने फिल्म के टाइटल में किया ये बड़ा बदलाव