Dipika Kakar ने बेटे रूहान पर प्यार लुटाते हुए शोएब इब्राहिम की दिखाई झलक , एक्ट्रेस ने खूबसूरत पलों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा सुकून'
Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस के पति शोएब अपने नन्हें प्रिंस के साथ खूबसूरत पलों को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
![Dipika Kakar ने बेटे रूहान पर प्यार लुटाते हुए शोएब इब्राहिम की दिखाई झलक , एक्ट्रेस ने खूबसूरत पलों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा सुकून' Dipika Kakar showed a glimpse of Shoaib Ibrahim showering love on son Ruhaan see pics here Dipika Kakar ने बेटे रूहान पर प्यार लुटाते हुए शोएब इब्राहिम की दिखाई झलक , एक्ट्रेस ने खूबसूरत पलों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा सुकून'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/b9010d41984becdd7783a4cbd35e7dcc1690779315746209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Share Shoaib And Son Pic: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने नन्हे से बेटे संग पेरेंटिंग का हर पल एंजॉय कर रहे हैं. ये कपल शादी के 5 साल बाद 21 जून 2023 को प्यारा से बेटे के पेरेंट्स बने थे. दीपिका और शोएब तब से अपने नन्हे प्रिंस से जुड़े हर अपडेट शेयर कर रहे हैं.
हाल ही कपल ने अपने बेटे का नाम रूहान रिवील किया था. हालांकि इन्होंने अभी तक अपने लाड़ले का चेहरा नहीं दिखाया है. वहीं अब दीपिका ने अपने पति शोएब की एक महीने के बेटे संग खेलते हुए की प्यारी सी झलक शेयर की है.
दीपिका कक्कड़ ने शोएब की बेटे रूहान संग खेलने की झलक शेयर की
दीपिका कक्कड़ ने अपने आईजी हैंडल पर पति शोएब इब्राहिम और एक महीने के बेटे रूहान की एक प्यारी की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में न्यू पापा बने शोएब अपने प्रिंस के साथ खेलेते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में कपल का बेटा अपने नन्हे नन्हे हाथों से शोएब के चेहरे को छूता हुआ दिख रहा है और शोएब अपने लाडले के हाथ को चूमते हुए दिख रहे हैं. कपल के लिए ये पल यकीनन बेहद अनमोल हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “मेरा सुकून.”
दीपिका का बेटे संग बदला पूरा शेड्यूल
हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग में बताया था कि बेटे के आने से उनका पूरा शेड्यूल काफी बिजी हो गया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वे रूहान के सोने के हिसाब से ही अपनी नींद लेती हैं. दीपिका ने ये भी खुलासा किया था कि रूहान को लेकर उनका शेड्यूल इतना बिजी हो गया कि वह अबअपने रोज के काम के लिए भी टाइम नहीं निकाल पाती हैं. दीपिका ने चुटकी लेते हुए कहा, "मैंने दो दिन पहले अपने बालों में तेल लगाया था, लेकिन मेरे पास अपने बाल धोने का टाइम नहीं था."
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया था. जिसके बाद उनका लाड़का कई दिनों तक अस्पताल के एनआईसीयू में रहा था. कुछ दिन पहले ही कपल रूहान को डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे. तब से शोएब और दीपिका के घर में जश्न का माहौल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)