Dipika Kakar की 'ननद' Saba ने प्रेग्नेंसी में आई कॉम्पलीकेश पर दिया अपडेट, बताया- अब कैसी है हालत
Saba Ibrahim On Pregnancy: हाल ही में, शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर करते हुए अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. यहां जानें दीपिका की ननद अब कैसी हैं.
Dipika Kakar Sister In Law Saba Ibrahim On Pregnancy: ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम के घर में एक और गुडन्यूज ने दस्तक दी, लेकिन टेंशन के साथ. दीपिका की ननद और शोएब की बहन सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) मां बनने वाली हैं, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्पलीकेश है, जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार काफी परेशान है. अब सबा ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
सबा को मिली हिम्मत
यूट्यूब पर एक्टिव रहने वाली सबा इब्राहिम ने हाल ही में अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है और फैंस को शुक्रिया किया है. उन्होंने कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें मुश्किल घड़ी से निकलने की हिम्मत मिली है. लोग उन्हें मैसेज और मेल के जरिए हिम्मत दे रहे हैं. सबा ने बताया कि जब भी उनकी तबीयत ठीक नहीं होती है या घबराहट होती है तो वह लोगों के मैसेज या मेल पढ़कर हिम्मत जुटाती हैं.
सबा इब्राहिम का हेल्थ अपडेट
सबा ने व्लॉग में बताया कि उन्हें बीबी हाई है, इस वजह से उन्हें नमक खाने से साफ मना किया गया है. इसके अलावा डॉक्टर्स ने उन्हें बाहर का और गरम चीजें खाना खाने से भी मना किया है. इसलिए वह फुल बेड रेस्ट और घर का सादा खाना खा रही हैं. हालांकि, अब सबा पहले से थोड़ा ठीक हैं.
सबा को प्रेग्नेंसी में होने लगी थी ब्लीडिंग
बता दें कि सबा पहली बार मां बनने वाली हैं. वह इस खुशी को सेलिब्रेट नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनकी प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्पलीकेशन आ गए था. सबा ने बताया था कि प्रेग्नेंसी न्यूज मिलने के दो दिन बाद उनकी ब्लीडिंग होने लगी थी. डॉक्टर 15 दिन बाद फिर से सबा को स्कैन करेगी और तब पता चलेगा कि उनका बेबी ठीक है या नहीं. फिलहाल, पूरा इब्राहिम परिवार सबा के लिए परेशान है और उनके लिए दुआ कर रहा है.