Dipika kakar की ननद Saba Ibrahim से नाराज हैं उनके पति? बोले- 'दगाबाज हो तुम...'
Saba Ibrahim Video: दीपिका कक्कड़ की ननद सबा के पति ने अपनी पत्नी के लिए एक गाना गाया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Saba Ibrahim Video: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. दीपिका हाल ही में बेटे की मां बनी हैं और फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. दीपिका और बेबी के बारे में उनके पति शोएब और ननद सबा सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते रहते हैं. सबा एक यूट्यूबर हैं और आए दिन व्लॉग शेयर करती रहती हैं. सबा शादी के बाद मुंबई छोड़कर पति के साथ मौदहा में शिफ्ट हो गई हैं. सबा के पति ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उन्हें दगाबाज कह रहे हैं.
सबा ने नवंबर 2022 में खालिद नियाज से शादी की थी. शादी के बाद कुछ समय तक वह मुंबई में रहीं और अब आलीशान जिंदगी छोड़कर मौदहा चली गई हैं. वैसे सबा अपने पति खालिद के साथ मुंबई आती रहती हैं.
सबा को पति ने कहा दगाबाज
सबा अक्सर अपने मायके आती रहती हैं. अब वह अपने भाई-भाभी और भतीजे के साथ समय बिताने के लिए मुंबई आईं हुईं हैं. वह दीपिका-शोएब के साथ कुछ दिनों से मुंबई में हैं. अब सबा के पति खालिद ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह गाना गा रहे हैं-बड़े जख्म सीने पर खाए हुए हैं. दगाबाज हो तुम सितम ढाने वाले...
पति के गाने को सबा खूब एंजॉय कर रही हैं. ये वीडियो उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया है. जैसे ही खालिद को पता चलता है कि सबा उनकी वीडियो बना रही हैं. वह गाते हुए रुक जाते हैं और हंसने लगते हैं.
बता दें दीपिका ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. उन्होंने अब बेटे का नाम फैंस को बता दिया है. उन्होंने बेटे का नाम रुहान रखा है. दीपिका की डिलिवरी सी-सेक्शन के जरिए हुई थी. उनके बेटे रुहान को कुछ दिनों तक एनआईसीयू में रखा गया था. अब दीपिका और बेटा दोनों ही ठीक हैं.
ये भी पढ़ें: होटल के रूम में घुसते ही सबसे पहले ये काम करती हैं Deepika Padukone, जानकर सिर पकड़ लेंगे!