Dipika Kakar की ननद Saba का हुआ मिसकैरेज, पति ने सुनाई Bad न्यूज, प्रेग्नेंसी में आई थीं ये दिक्कतें
Dipika Kakar Nanad Saba Miscarriage: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का मिसकैरेज हो गया है. सोशल मीडिया स्टार ने इस बैड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है.
![Dipika Kakar की ननद Saba का हुआ मिसकैरेज, पति ने सुनाई Bad न्यूज, प्रेग्नेंसी में आई थीं ये दिक्कतें Dipika Kakar Sister In Law Saba Ibrahim Miscarriage her husband Sunny shared bad news with fans Dipika Kakar की ननद Saba का हुआ मिसकैरेज, पति ने सुनाई Bad न्यूज, प्रेग्नेंसी में आई थीं ये दिक्कतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/25b94ffb2b61f94d8ed15788304cc56f1683945202694454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Sister In Law Saba Ibrahim Miscarriage: जाने-माने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की ननद सबा इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर एक बुरी खबर फैंस के साथ शेयर की है. कुछ दिन पहले सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी, लेकिन साथ में ये भी बताया था कि उन्हें कुछ कॉम्पलीकेशन है. अब सबा का मिसकैरेज हो गया है.
सबा इब्राहिम का हुआ मिसकैरेज
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सबा इब्राहिम ने 12 मई 2023 को नया व्लॉग शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में देखा गया कि सबा अपने पति सनी के साथ क्लीनिक गईं, जहां उनकी स्कैनिंग होनी थी. फिर सनी ने बताया कि सबा का मिसकैरेज हो गया है. स्कैन के बाद उन्हें पता चला कि बेबी की हार्टबीट नहीं चल रही है. इस बात से दोनों काफी दुखी थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत बांधे रखी.
सबा ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें जो-जो करने के लिए कहा, वो उन्होंने किया. उन्होंने पूरा बेड रेस्ट किया, कोई काम नहीं किया. हालांकि, फिर भी बेबी को बचाया नहीं जा सका.
सबा ने पति के बारे में कही ये बात
सबा ने पति सनी के बारे में कहा कि जितना बुरा उन्हें लग रहा है, उतना ही सनी को भी लग रहा है, लेकिन वह अपने इमोशन को दबाकर स्ट्रॉन्ग बनकर उन्हें संभाल रहे हैं. सनी को काफी बार रोना भी आया, लेकिन वह नहीं दिखा रहे थे. सबा ने ये भी बताया कि ओटी में जाने के वक्त वह काफी डरी हुई थीं, सबा ने कहा- मुझे डर लग रहा था कि कहीं मुझे कुछ हो न जाए. उन्हें मन ही मन सनी की फिक्र भी सता रही थी.
सबा की प्रेग्नेंसी में हुई थीं ये दिक्कतें
सबा इब्राहिम ने कुछ समय पहले अपने व्लॉग में खुलासा किया था कि, जिस दिन उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर मिली, उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें ब्लीडिंग शुरू हो गई थी. हॉस्पिटल जाने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें फुल बेड रेस्ट के लिए कहा था. सबा ने इसकी वजह PCOS को बताया था, जिससे सबा गुजर रही हैं. खैर, फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के बाद भी Dilip Joshi ने ठुकरा दिया था Comedy Circus का ऑफर, कहा- 'उसमें घटिया स्तर के मजाक होते थे'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)