मुंबई में लग्जरी रेस्टोरेंट की मालकिन बनीं Dipika Kakar की ननद Saba Ibrahim, खुशी से गदगद हुए भाई-भाभी, फोटोज वायरल
Saba Ibrahim Restaurant Opening: दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक मशहूर ब्लॉगर हैं. सबा ने हाल ही में मुंबई में एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है साथ ही रेस्टोरेंट का नाम भी रिवील कर दिया है.
![मुंबई में लग्जरी रेस्टोरेंट की मालकिन बनीं Dipika Kakar की ननद Saba Ibrahim, खुशी से गदगद हुए भाई-भाभी, फोटोज वायरल dipika kakar sister in law saba ibrahim opening luxury restaurant in mumbai sunny shoaib ibrahim celebrate video viral मुंबई में लग्जरी रेस्टोरेंट की मालकिन बनीं Dipika Kakar की ननद Saba Ibrahim, खुशी से गदगद हुए भाई-भाभी, फोटोज वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/f1659b88de449455f0db8ebbd93400c01722913784276618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Sister In Law News: टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक मशहूर ब्लॉगर हैं. एक्ट्रेस की ननद का 'सबा का जहां' नाम से यूट्यूब चैनल है. सबा इब्राहिम व्लॉग्स में अपनी डेली रुटीन लाइफ की झलक दिखाती हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. अब फैंस भी उनकी लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. यूट्यूबर बनने के बाद से ही सबा की लाइफ में काफी बदलाव आया है.
सबा इब्राहिम ने मुंबई में खोला लग्जरी रेस्टोरेंट
बता दें कि सबा इब्राहिम की शादी खालिद नियाज उर्फ सनी संग हुई है. सनी एक बिजनेसमैन हैं. वहीं शादी के बाद सनी सबा को हर एक जगह सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. पति के साथ-साथ भाभी दीपिका और भाई शोएब ने भी सबा का पूरा साथ दिया है. यही वजह है कि सबा इब्राहिम धीरे-धीरे सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ती चली गई और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. यूट्यूब पर पॉपुलर होने के साथ-साथ में सबा इब्राहिम ने हाल ही में मुंबई में एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है.
View this post on Instagram
सबा इब्राहिम ने अपने रेस्टोरेंट का नाम भी रिवील कर दिया है. उन्होंने अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है जिसमें सबा ने अपने रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर एक छोटा सा फंक्शन रखा और बताया है कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट का नाम खुशामदीद रखा है. साथ ही अपने रेस्टोरेंट को और शानदार बनाने के लिए सबा ने कस्टमर के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी लगाया है. वहीं रेस्टोरेंट को अलग लुक देने के लिए सबा ने थीम भी बिल्कुल अलग चुनी है. जी हां सबा ने रेस्टोरेंट की थीम ऑफ वाइट रखी है.
खुशी से गदगद हुए दीपिका-शोएब
व्लॉग में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट की ओपनिंग सेरेमनी में सबा की पूरी फैमिली नजर आ रही हैं. वहीं खासतौर पर भाभी दीपिका कक्कड़ और भाई शोएब इब्राहिम सबा की सक्सेस से काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं व्लॉग में दिख रहा है कि बहन के रेस्टोरेंट में कुछ भी कमी ना हो इसके लिए भाई का फर्ज निभाते हुए शोएब रेस्टोरेंट के स्टाफ को सलाह दे रहे हैं कि खाने से लेकर साफ-सफाई तक रेस्टोरेंट में कस्टमर को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
बता दें कि दीपिका कक्कड़ अपनी ननद सबा इब्राहिम के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं. कई बार दीपिका भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि ने उनके ससुराल में सबसे ज्यादा सबा के साथ ही जमती है. जब सबा की जब शादी हुई थी तो दीपिका ने भी जिम्मेदारी उठाई थी.
यह भी पढ़ें: कभी एक कमरे में रहकर काटे मुंबई में दिन, काम के लिए खाई दर-दर की ठोकरें, आज पति से डबल है इस एक्ट्रेस की नेटवर्थ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)