Dipika Kakar Nanad Saba Ibrahim On Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में रहती हैं. पति के साथ उनका नोकझोंक भरा रिश्ता हो या फिर ससुराल वालों के साथ गहरा बॉन्ड, दीपिका पल-पल की खबर फैंस को देती हैं. दीपिका की तरह उनकी ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) भी सुर्खियों में रहती हैं. सबा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. कुछ समय पहले ही उनकी शादी हुई थी और अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है.
क्या प्रेग्नेंट हैं सबा?
सोशल मीडिया पर व्लॉग्स के जरिए फैशन और पर्सनल लाइफ की बातें फैंस के साथ शेयर करने वाली सबा इब्राहिम ने बताया कि उनकी तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी. उनके पीरियड्स की डेट भी मिस हो गई थी. वह काफी टेंस थीं, क्योंकि उन्हें अपने पति व सास-ससुर के साथ उमराह के लिए जाना था. शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन सबा ने बताया कि पीरियड मिस होने की बात जब उन्होंने घर पर बताई तो लोग प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे. लोग उन्हें बधाइयां देने लगे और प्रेग्नेंसी टेस्ट की सलाह दे रहे थे.
सबा ने दी हेल्थ अपडेट
सबा ने व्लॉग में आगे बताया कि एक साल पहले जब उनका काफी वेट था, तब उन्हें PCOS के सिम्प्लम्स रह चुके हैं. हालांकि, उन्होंने इस पर काबू पा लिया था और फिर पीरियड रेगुलर हो गए थे. हालांकि, अचानक से फिर से ऐसा होने पर वह बहुत परेशान हो गई थीं. वह अपना चेकअप कराने के लिए मुंबई आई थीं और उनका फुल चेकअप हुआ है. दीपिका की ननद ने अपना चेकअप करा लया है, लेकिन रिपोर्ट्स में क्या है, वह अपने अगले व्लॉग में शेयर करेंगी. सबा का कहना है कि हो सकता है कि डाइट में गड़बड़ी की वजह से उनके पीरियड मिस हुए और तबीयत खराब हुई. खैर, बाकी तो उनके अगले व्लॉग्स में पता चलेगा.
सबा ने ये भी कहा कि उन्हें बहुत गिल्ट हो रहा था कि उनकी वजह से उनके सास ससुर भी उमराह के लिए नहीं जा पा रहे थे. तबीयत खराब होने की वजह से उमराह जाने की प्लानिंग कैंसिल हो रही थी. हालांकि, अब वह आखिरकार फैमिली के साथ उमराह जाएंगी. बता दें कि सबा इब्राहिम ने 6 नवंबर 2022 को खालिद नियाज उर्फ सनी से शादी की थी. वह अपने पति के साथ मौदहा में रहती हैं, लेकिन अक्सर मुंबई अपनी फैमिली के साथ आया करती हैं.