Dipika Kakar Surprise to Husband Shoaib: एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों शो अजूनी में नजर आ रहे हैं. इस शो को हाल ही में एक साल पूरा हुआ. इस खुशी के दिन पर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब के लिए फैमिली के साथ मिलकर स्पेशल सरप्राइज प्लान किया. उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर किया है. 


दीपिका पूरे घर को डेकोरेट करती हैं. वो रुहान की ड्रेस पर शोएब के लिए परमानेंट मार्कर से लिखती हैं 'तेरे वास्ते कुछ भी'. दीपिका बताती हैं कि रुहान आज ये ही पहनेगा. दीपिका पति के लिए उनके शो से जुड़ा एक बड़ा पोस्टर बनवाती हैं. वहीं रिजा और रिहान गुब्बारे फुलाते हैं.


दीपिका बताती हैं कि शोएब पहले रात को 11 बजे आने वाले थे. लेकिन वो अब जल्दी आ रहे हैं तो हमारा प्लान थोड़ा फ्लॉप हो गया है. लेकिन हम इसे मैनेज कर लेंगे. बाद में दीपिका बताती हैं कि शोएब का फोन आया है कि यार अम्मी उठने ही नहीं दे रही हैं.



बाद में शोएब ऊपर आते हैं और दीपिका की मम्मी और शोएब की अम्मी उन्हें गुलदस्ता देती हैं.


इसके बाद शोएब बताते हैं मैं जब नीचे गया तो अम्मी मुझे उठने ही नहीं दे रही थी. वो बार बार बोल रही थी बैठो. वो बोल रही थीं कि जब से रुहान आया है तुम बैठते ही नहीं. तो मैंने उनसे कहा आप ऐसी बात क्यों कर रही हो. अम्मी ने मेरा रास्ता रोक लिया था. इसके बाद सब खूब हंसते हैं. दीपिका ने बाद में बताया कि रुहान के कपड़े शोएब को बहुत पसंद आया.


इसके बाद दीपिका ने बताया कि शोएब की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. साथ ही दीपिका ने ये भी बताया कि सभी कहते हैं कि बेटा उन पर गया है.


 


 


ये भी पढ़ें- पत्नी नतालिया संग सेपरेशन की खबरों पर Rahul Mahajan ने किया रिएक्ट, बोले- मेरी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा...