Struggle Story: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना आसान नहीं होता है. बॉलीवुड ही नहीं टीवी में एंट्री करने के लिए लोगों को कई पापड़ बेलने पड़ते हैं. टीवी सीरियल्स में काम करना आसान नहीं होता है. एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में घटिया से पीजी में रहकर अपने दिन गुजारे हैं. इतना ही नहीं पैसे ना होने की वजह वो ऑडिशन देने के लिए पैदल जाती थीं. ये एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं पर्सनल लाइफ में भी परेशान रही हैं. बचपन से लेकर पहली शादी तक. एक्ट्रेस ने हमेशा ही अपनी लाइफ में दुख झेला है लेकिन अब वो एकदम खुशहाल लाइफ जी रही हैं. जब से उनकी लाइफ में प्यार की एंट्री हुई तब से वो बहुत खुश हैं.
हम जिस टीवी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो दीपिका कक्कड़ हैं. दीपिका ने अभी एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हालांकि व्लॉग के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका की लाइफ भी आसान नहीं रही है. आइए आपको उनके स्ट्रगल के बारे में बताते हैं.
टूटे परिवार में बीता बचपन
दीपिका कक्कड़ का बचपन दुखों में बीता है. उनके पेरेंट्स बचपन में ही अलग हो गए थे. जिसकी वजह से उनकी परवरिश टूटे परिवार में हुई है. जैसा खुशहाल परिवार वो चाहती थीं वो उन्हें नहीं मिला. दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी लाइफ में परिवार की कमी शोएब की फैमिली ने पूरी कर दी है. दीपिका को शोएब की फैमिली में खूब प्यार मिला है.
पहली शादी में भी हुई परेशान
दीपिका ने शोएब इब्राहिम से पहले रौनक सैमसन से शादी की थी. जब दीपिका ने रौनक से शादी की उस समय वो एयरहोस्टेस थीं. दीपिका और रौनक की शादी साल 2013 में हुई थी. मगर ये रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया. शादी के दो साल बाद ही ये कपल अलग हो गया था. दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रौनक के साथ खुश नहीं थी. वो मैंटली टॉर्चर हो रही थीं. जिसके बाद उन्होंने रौनक से अलग होने का फैसला लिया था.
शोएब के साथ जी रही खुशहाल जिंदगी
दीपिका और शोएब की मुलाकात टीवी सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. वहां पर दोनों दोस्त बने और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका और शोएब ने शादी कर ली थी. अब ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स भी हैं.
ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बीच विशाल पांडे के साथ बैठने पर Kritika Malik पर भड़के अरमान, बोले- 'अभी भी आंखें नहीं खुली क्या...'