Dipika Kakar ने पति शोएब को दिया सरप्राइज गिफ्ट में आईफोन 15 प्रो, शोएब का ऐसा था रिएक्शन
Dipika Kakar Gift to Shoaib: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम को सरप्राइज गिफ्ट दिया है. उन्होंने व्लॉग के जरिए इसके बारे में जानकारी दी है.
Dipika Kakar Gift to Shoaib: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. वो अपने बच्चे को पूरा समय देते हैं. दीपिका का बेटा रुहान 3 महीने का हो गया है. कपल ने हाल ही में बेटे का फेस रिवील किया है. कपल यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट् शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दीपिका ने एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें वो अपने पति शोएब को सरप्राइज गिफ्ट देती नजर आ रही हैं.
दीपिका ने पति शोएब को दिया सरप्राइज
दीपिका ने पति शोएब इब्राहिम को आईफोन 15 प्रो गिफ्ट किया है. सरप्राइज देखकर शोएब काफी खुश हुए और हैरान भी थे. क्योंकि शोएब को बिल्कुल भी आईडिया नहीं था कि दीपिका उन्हें फोन गिफ्ट करने वाली हैं. फिर दीपिका और शोएब साथ में फोन की अनबॉक्सिंग करते हैं. बता दें कि जब भी दीपिका जब भी नया आईफोन लॉन्च होता है, शोएब के फोन को अपग्रेड करती हैं. और इस बार भी आईफोन 15 लॉन्च होते ही दीपिका ने शोएब को नया फोन गिफ्ट किया.
सबा इब्राहिम ने भी पति को दिया फोन
दीपिका के शोएब को फोन गिफ्ट करने के बाद सबा इब्राहिम ने भी अपने पति सनी को भी आईफोन गिफ्ट किया. सबा ने भी अपने व्लॉग में इसके बारे में बताया.
ननद सबा संग कैसा है दीपिका कक्कड़ का रिश्ता?
हाल ही में यूट्यूब पर सबा ने Q & A सेशन रखा. इस दौरान एक यूजर ने पूछा कि दीपिका अपने ससुराल में शोएब के बाद सबसे ज्यादा किससे क्लोज हैं? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने बताया था कि वो अपने पति शोएब के बाद सबसे ज्यादा सबा से करीब हैं. वो सबा के साथ अपने दिल की हर बात करती हैं.
ये भी पढ़ें- Sunny Kaushal के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुईं Katrina Kaif, देवर को इस तरह किया बर्थडे विश