‘ननद’ Saba के मिसकैरेज पर प्रेग्नेंट Dipika Kakar का छलका दर्द, बोलीं- ‘मैं भी इस फेज से गुजरी हूं’
Dipika Kakar On Saba Ibrahim Miscarriage: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ननद सबा इब्राहिम के मिसकैरेज को लेकर रिएक्शन दिया, साथ ही बताया कि वह भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं.
![‘ननद’ Saba के मिसकैरेज पर प्रेग्नेंट Dipika Kakar का छलका दर्द, बोलीं- ‘मैं भी इस फेज से गुजरी हूं’ Dipika Kakar talked about her sister in law Saba Ibrahim miscarriage says she has been through it too ‘ननद’ Saba के मिसकैरेज पर प्रेग्नेंट Dipika Kakar का छलका दर्द, बोलीं- ‘मैं भी इस फेज से गुजरी हूं’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/64bd28879510ef0720a3cb004dcefb321684121670305454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar On Saba Ibrahim Miscarriage: ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) में सिमर के किरदार के लिए जानी-जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों टीवी से दूर अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. कुछ दिन पहले उनके घर में खुशियां थीं, क्योंकि उनके साथ-साथ उनकी ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) भी मां बनने वाली थीं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी सबा अपने होने वाले बच्चे को बचा नहीं सकीं. अब दीपिका ने सबा के मिसकैरेज को लेकर रिएक्शन दिया है.
सबा के मिसकैरेज पर बोलीं दीपिका
दीपिका भले ही छोटे पर्दे से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और व्लॉग्स के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर खबर फैंस के साथ शेयर करती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने सबा के मिसकैरेज के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, “आपको पता चल गया होगा कि सबा के साथ क्या हुआ है. वह खुद को मजबूत कर रही है. सनी (सबा के पति) उनका ख्याल रख रहे हैं और बहुत स्ट्रॉन्गली इस पूरे सिचुएशन को हैंडल कर रहे हैं. जो अल्लाह की मर्जी होगा, वही होगा, वही हुआ.”
अपने मिसकैरेज को याद कर बैठीं दीपिका
दीपिका कक्कड़ ने आगे बताया कि वह भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “हम कई सारी लेडीज इस फेज से गुजरे हैं. मैं भी गुजरी हूं. उस टाइम पर जो आपको इमोशनल हर्ट होता है, जो तकलीफ होती है, जो बुरा लगता है, उसे कोई नकार नहीं सकता है, लेकिन हम हिम्मत रख सकते हैं कि इसके आगे सबकुछ अच्छा होगा. इंशाल्लाह जरूर होगा. ये हिम्मत रख सकते हैं कि जो हुआ है, ऊपर वाले की मर्जी से हुआ है.”
सबा ने की बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश
दीपिका ने आगे शेयर किया है कि कैसे उनकी ननद ने अपने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा, “हर कोई अपनी कोशिश करता है. उस बेचारी ने पूरा रेस्ट किया, पूरे प्रिकॉशंस लिए, सारी दवाइयां लीं, सनी उसके साथ पूरे वक्त साथ था, उसका बहुत ख्याल रखा. पूरा परिवार सबा के पास रहता था. उन्हें अकेला नहीं छोड़ा. मैं अपनी हेल्थ की वजह से ज्यादा उसके पास नहीं रह पाई. सभी फिक्रमंद थे और उसकी केयर कर रहे थे, लेकिन कोई बात नहीं. हालांकि, इस बात की तसल्ली है कि सबा ठीक है. बस उसे अपने डेली रूटीन में वापस आना है और वह जल्द ही आ जाएगी.”
बता दें कि, प्रेग्नेंसी न्यूज मिलने के कुछ दिन बाद ही सबा को ब्लीडिंग शुरू हो गई थी. डॉक्टर्स ने उन्हें फुल रेस्ट के लिए कहा था. हालांकि, कुछ दिन पहले स्कैनिंग में पता चला कि उनके होने वाले बच्चे की धड़कन रुक गई है. सबा और सनी ने इमोशनल होकर इस बात को फैंस के साथ शेयर किया था.
यह भी पढ़ें- Watch: Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग ब्लैक में ट्विनिंग कर किया रैंप वॉक, फैंस बोले- 'अब्दु रोजिक की बहन लगती है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)