Dipika Kakar Trolled: दीपिका कक्कड़ टीवी की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने शो ससुराल सिमर का से लोगों के दिल में जगह बनाई हुई है. दीपिका ने लंबे समय से टीवी शोज से दूरी बनाई हुई थी. अब उन्होंने टीवी पर वापसी कर ली है. वो शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आने वाली हैं. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें वो खाना बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में दीपिका रोती नजर आ रही हैं. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
दीपिका को खाना बनाने का बहुत शौक है. वो अपने व्लॉग में भी खाना बनाती हुई नजर आ जाती हैं. खाना बनाने के शौक की वजह से ही उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लिए हां कहा था. जिसे विकास खन्ना, रणवीर बराड़ और फराह खान होस्ट करते नजर आएंगे.
दीपिका हुईं ट्रोल
प्रोमो में दीपिका डिश बनाती नजर आ रही हैं. जब उनकी डिश को जज पसंद करते हैं. उसके बाद दीपिका रोने लगती हैं. फराह खान उनसे रोने का कारण पूछती हैं जिसके जवाब में वो कहती हैं- 'मैं उनको रिप्रेसेंट करना चाहती हूं जिनकों ये बोलकर दबाया जाता है कि अरे किचन में खाना ही तो बनाती है. हां, हूं मैं होम कुक.' दीपिका के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये ससुराल सिमर का नहीं है तो ओवरएक्टिंग प्लीज बंद कर दो. दूसरे ने लिखा- मास्टर शेफ सिमर का. एक ने लिखा- नटक, ड्रामा.... सब टीआरपी के लिए. मास्टर शेफ रियल हुआ करता था. अब ये क्या हो गया है. एक यूजर ने लिखा- ये जहां भी जाती है वहां ड्रामा करना शुरू कर देती है.
टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाने के बाद दीपिका ने एक्टिंग से दूरी बना ली है और वो अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका के साफ कर दिया था कि शायद वो टीवी पर वापसी नहीं करेंगी.