पति शोएब को जिताने के लिए जजेस को खाना खिलाती थीं दीपिका कक्कड़? Manisha Rani ने किया रिएक्ट
Manisha Rani Reacted: मनीषा रानी 'झलक दिखला 11' की विनर बनी हैं. उन्होंने शोएब इब्राहिम को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब हाल ही में मनीषा ने शोएब को लेकर बात की है.
![पति शोएब को जिताने के लिए जजेस को खाना खिलाती थीं दीपिका कक्कड़? Manisha Rani ने किया रिएक्ट dipika kakar try to impress judges by serving food to win shoaib ibrahim manisha rani reacted पति शोएब को जिताने के लिए जजेस को खाना खिलाती थीं दीपिका कक्कड़? Manisha Rani ने किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/672e3febbc9dc914329621623a187fd11713170754515895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manisha Rani Reacted : मनीषा रानी इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. झलक दिखला जा 11 की विनर बनने के बाद मनीषा की किस्मत चमक गई है. मनीषा बड़े-बड़े इवेंट्स का हिस्सा बन रही हैं. वहीं खबरें चल रही हैं कि मनीषा विवेक अग्निहोत्री के साथ कोई फिल्म भी करने वाली है. इस बीच मनीषा सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंची हैं. सिद्धार्थ कनन के शो में मनीषा रानी ने कई बातें शेयर की हैं. इस दौरान उन्होंने अपने कॉम्पीटिटर शोएब इब्राहिम को लेकर भी बात की.
मनीषा रानी ने शोएब को लेकर कही ये बात
मनीषा से पूछा गया कि क्या 'झलक ' में शोएब अपने डांस नहीं बल्कि अपने फैंस की वजह से इतना आगे तक गए? इसके जवाब में मनीषा ने कहा कि- मुझे लगता है कि शो में टैलेंट होना ज्यादा मायने रखता है.अगर कोई खराब डांस करे तो सिर्फ फैन फॉलोइंग के दम पर इतना आगे नहीं पहुंच सकता. वो अच्छा डांस करते थे. उनको कई बार परफेक्ट 30 स्कोर भी मिले थे. साथ ही उनके फैन फ्लोइंग भी काफी अच्छी है. वो अच्छे डांसर है, सिर्फ फैन फॉलोइंग से ऐसा नहीं हो सकता.
View this post on Instagram
दीपिका लगाती थीं जजेस को मस्का?
झलक दिखला जा के दौरान शोएब इब्राहिम की वाइफ दीपिका कक्कड़ कई बार सेट पर खाना लेकर आती थी और जजेस को खिलाती थीं. इसको लेकर मनीषा से सवाल किया गया कि कभी उन्हें उनका खाना खाने को मिला? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि- नहीं वो खाना सिर्फ जजेस के लिए होता था.
आगे मनीषा से सवाल किया गया कि, दर्शकों के मुताबिक दीपिका शोएब को जिताने के लिए ये सब करती थीं, इस पर उनकी क्या राय है? इस पर मनीषा कहती हैं कि- नहीं मुझे नहीं लगता क्योंकि जजेस का फीडबैक सही रहता था. चैनल या जजेस कुछ नहीं कर सकते असली बॉस जनता होती है.
'झलक ' में वाइल्ड कार्ड बन पहुंची थी मनीषा रानी
बता दें कि मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 से पहले बिग बॉस ओटीटी 2 में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में एक्ट्रेस टॉप 3 तक पहुंची थी. वहीं झलक में मनीषा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. लेकिन अपने जबरदस्त डांस के लिए मनीषा ने शो के विनर की ट्रॉफी अपने नाम की.
यह भी पढ़ें: Salman Khan House Firing: अमेरिका में रची गई थी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश, 1 महीने से हो रही थी तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)