Dipika Kakar Special Note: पूरी दुनिया ने खुशी के साथ नये साल का स्वागत किया. बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्टर्स ने अपने अंदाज में नए साल का जश्न मनाया और 2023 को अलविदा कहा और खास पलों को याद किया. ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी 2023 के खास मोमेंट याद किए. उन्होंने पति शोएब इब्राहिम के लिए स्पेशल नोट लिखा.


बता दें कि दीपिका कक्कड़ इस साल मां बनीं. उन्होंने बेटे रुहान को जन्म दिया. वो अपना पूरा समय रुहान की परवरिश में लगा रही हैं. अब नए साल के मौके पर दीपिका ने एक खास फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति शोएब और बेटे रुहान के साथ पोज दे रही हैं. ये फोटो तब की है जब पहली बार रुहान उनके पास आया था.



दीपिका ने लिखा खास पोस्ट


दीपिका ने लिखा, '2023 की सबसे खूबसूरत सुबह... पहली सुबह जब हमारा रुहान पहली बार हम दोनों के साथ वार्ड में था...ये मोमेंट शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ये जिंदगीभर का खजाना है. ये पेरेंट के तौर पर हमारी खूबसूरत जर्नी को मार्क करता है और 2023 को खूबसूरत साल बनाता है.


आगे उन्होंने लिखा, 'इस  साल मैं मां बनीं और इस खूबसूरत फेज को जी रही हूं. लेकिन ये रुहान के पापा आपके बिना मुमकिन नहीं था. शोएब मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप बेस्ट हो. मैं प्रार्थना करती हूं कि हर लड़की को आपके जैसा पति मिले, खासतौर पर प्रेग्नेंसी/मदरहुड के मुश्किल दौर में...हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. मेरा अब हमारा ख्याल रखा. थैंक्यू शोएब. बेस्ट हसबैंड, बेस्ट पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड और बेस्ट फादर होने के लिए.  2023 बेस्ट ईयर रहा.'


दीपिका की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: नील-रिंकू के बाद अब ये फेमस कंटेस्टेंट भी हुआ एविक्ट तो शॉक्ड हुए फैंस, एल्विश यादव भी मेकर्स पर भड़के