टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ 36 साल की हो गई हैं उन्होंने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया. आधी रात को दीपिका के पति शोएब ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर अनोखे तरीके से विश किया. उन्होंने खासकर दीपिका के लिए केक भी तैयार किया था. रिश्तों में मिठास घोलने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और प्रशंसक भी इनकी इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं.


दीपिका 'बिग बॉस 12' की विजेता रही हैं. 'ससुराल सिमर का' और 'कहां हम तुम' जैसे टेलीविजन शो के साथ उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बनाई. अभिनेत्री की कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है. जब दीपिका ने अपने पति के धर्म को स्वीकार किया, तो ट्रोलर्स ने उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार बनाया. अपने प्यार को हासिल करने के लिए वह हिंदू से मुस्लिम में परिवर्तित हो गईं और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया.



दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. उनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि दीपिका टीवी सीरियल्स में काम करने से पहले एक एयर होस्टेस हुआ करती थीं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने अपना टीवी डेब्यू साल 2010 में किया था. 'नीर भरे तेरे नैना देवी' में उन्होंने देवी लक्ष्मी की भूमिका में खूब सुर्खियां बटोरीं. फिर 'अगल जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में भी नजर आईं लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से मिला, उनका ये शो 2011-2017 तक चला.


यहां पढ़ें



बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स का दिखा प्यार, शेफाली जरीवाला ने बांधी हिंदुस्तानी भाऊ को राखी

Genelia D'Souza Birthday: शुरुआत में रितेश देशमुख को घमंडी समझती थीं जेनेलिया, इस तरह चढ़ा दोनों पर प्यार का खुमार