Dipika Shoaib Dance Video At Saba's Pre-Wedding: टीवी के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के परिवार में इन दिनों खुशियों का मा​हौल है, क्योंकि एक्ट्रेस की लाडली ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) की शादी हो रही है. उनके प्री-वेडिंग से अब तक कई झलकियां सामने आ चुकी हैं. इस बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका और शोएब कपल डांस करते नजर आ रहे हैं.


ननद सबा की हल्दी बारात में दीपिका ने जमकर लगाए ठुमके
कुछ समय पहले ही सबा की हल्दी रस्म का आयोजन किया गया था. इस दौरान दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम परिवार के साथ सबा की हल्दी में डूबे दिखे. दीपिका अपनी ननद को बहुत प्यार करती हैं, ऐसे में उनकी शादी के लिए उन्होंने हर फंक्शन के साथ एक बारात निकालने का प्लान बनाया. हाल ही में निकली हल्दी की बारात में दीपिका और शोएब कपल डांस करते नजर आए. दोनों फिल्म 'ओम शांति ओम' के टाइटल सॉन्ग पर एक साथ थिरकते दिखे.






वीडियो में दीपिका और शोएब बेहद सिंपल कपड़ों में नजर आए. फैंस शादी की सभी झलकियों को काफी पसंद कर रहे हैं.


हल्दी के लिए सबा ने कैरी किए दो तरह के लुक्स
बताते चलें कि हल्दी सेरेमनी से पहले सबा की हल्दी की बारात निकली. इसमें उनका पूरा परिवार एक साथ खूब मस्ती करता दिखा. हल्दी फंक्शन के लिए सबा ने बेबी पिंक कलर का शरारा सूट पहना था. वहीं शाम में उन्होंने डार्क पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसे फ्लोरल ज्वेलरी सं उन्होंने कंप्लीट किया था. अपने इंस्टा स्टोरी में दीपिका ने बताया था कि आज यानी 5 नवंबर को सबा की मेहंदी बारात निकलेगी. ऐसे में फंक्शन की झलकियों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- चारु असोपा संग रोमांस के आरोपों पर भड़के Karan Mehra, बोले- राजीव सेन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा