Bigg Boss 12: हिना खान से दोगुनी फीस ले रही हैं दीपिका कक्कड़!
बिग बॉस सीजन 12 में दीपिका कक्कड़ को हिना खान से दोगुनी फीस मिलने वाली हैं. जानिए दीपिका की हैरान कर देने वाली मोटी फीस...
नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के साथ कलर्स चैनल पर 16 सितंबर टेलीकास्ट होने जा रहा है. इसे लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं. शो के इस सीजन की थीम से लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम तक कई सारी खबरे सामने आ चुकी हैं. ऐसे में एक नाम टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का भी फाइनल बताया जा रहा हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट्स की फीस भी काफी सुर्खियों में है. दीपिका की फीस सुनने के बाद उनके फैंस चौंक जाएंगे.
BIGG BOSS 12: पति हर्ष के साथ बिग बॉस में नजर आएंगी भारती सिंह
इस बार चैनल और शो के प्रोड्यूसर कंटेस्टेंट्स को काफी बड़ी फीस दे रहे हैं. पिछले सीजन में हिना खान को बिग बॉस के घर में रुकने के लिए 7-8 लाख रुपए हफ्ते की फीस दी गई थी. हिना शो के फाइनल तक घर में रही थीं. ऐसे में उन्हे करीब 3 करोड़ रुपए फीस दी गई थी. वहीं इस बार बताया जा रहा है कि अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को हिना खान से भी दोगुनी फीस मिलने वाली है.
And the bigg awaited moment of the day! @BeingSalmanKhan making a grand entrance and how, for the #BiggBoss12 press conference in Goa. pic.twitter.com/R8FBLHMYzj
— COLORS (@ColorsTV) September 4, 2018
Bigg Boss 12: सलमान खान ने खोला राज, कहा- शाहरुख थे होस्ट के लिए मेकर्स की पहली च्वाइस
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि अगर दीपिका इस बार बिग बॉग में भाग लेती हैं तो उन्हें हर हफ्ते हिना से दोगुनी फीस दी जाएगी. बताया जा रहा है कि दीपिका को शो में लेने के लिए मेकर्स कआफी कोशिश कर रहे हैं जिसके बहाद दीपिका शो में भाग लेने के लिए तैयार भी हो गई है. दीपिका बिग बॉस की काफी फैन हैं.
The fizzy moment of the day! @nadiachauhan grooves with @BeingSalmanKhan at the #BB12 press conference. @iamappyfizz pic.twitter.com/x5kvp9R8hS
— COLORS (@ColorsTV) September 4, 2018
सलमान खान ने ‘बिग बॉस 12’ के लॉन्च इवेंट में उड़ाया प्रियंका चोपड़ा का मज़ाक
इससे साफ है कि दीपिका को इस शो में हर हफ्ते 14-16 लाख रुपए की फीस दी जाएगी. पिछले साल से दीपिका काफी सुर्खियों में पहले ब्वॉयफ्रेंड शोएब से शादी और अब बिग बॉस को लेकर. बताया जा रहा है कि शो में दीपिका अकेले ही आने वाली हैं. शोएब उनके साथ नहीं आएंगें. दीपिका तो टेलीविजन सीरीयल 'ससुरास सिमर का' के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही वो 'कयामत की रात' में कैमियो में भी नजर आईं हैं.
And a madness called #BiggBoss12 with @BeingSalmanKhan Presser ! @iamappyfizz @oppomobileindia @PanasonicIndia pic.twitter.com/UJc9bOLIrh
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 4, 2018
बिकिनी पहन पति के साथ स्विमिंग पूल में उतरीं मोनालिसा, बेहद बोल्ड है उनका ये अंदाज