दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के दौरान बिग बॉस ने संचालन की जिम्मेदारी दीपिका को दी थी. इस टास्क में रोमिल, सोमी और मेघा को पछाड़ते हुए करणवीर कैप्टन बनने में कामयाब रहे थे. हालांकि टास्क के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला था और घरवालों ने दीपिका पर करणवीर की साइड लेने का भी आरोप लगाया था.
बिग बॉस 12: सलमान खान के निशाने पर आए दीपक-सुरभि, इस बात की मिली सजा
इसी बात को लेकर आज सलमान खान दीपिका को निशाने पर लेने वाले हैं. सलमान खान ने दीपिका को कहा है कि आपने सबसे खराब संचालन करते हुए शिवाषीश को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं सलमान खान ने दीपिका को खराब संचालन की सजा देते हुए टार्चर रूम में भी भेजने का फैसला किया है.
दीपिका के अलावा आज सलमान खान दीपक और सुरभि को भी निशाने पर लेने वाले हैं. इस हफ्ते दीपक ने जसलीन पर निशाना साधते हुए उनके और अनूप जलोटा के रिश्ते पर सवाल उठाए थे. जब दीपक ऐसा कर रहे थे तो उन्हें सुरभि का भी साथ मिला. इसी बात पर सलमान खान बेहद खफा हैं और आज के एपिसोड में दीपक और सुरभि को इसके लिए सजा देंगे.