बिग बॉस 12: दीपिका के समर्थन में आए शोएब, सोशल मीडिया पर एक यूजर्स को लगाई लताड़
बिग बॉस 12: ग्रैंड फिनाले से पहले कोई भी अपने कंटेस्टेंट्स को विजेता बनाने में किसी तरह की कसर नहीं रहने देना चाहता.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में तीन दिन का वक्त बचा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ग्रैंड फिनाले में एंट्री पाने वाले कंटेस्टेंट्स के नजदीकियों की एक्टिविटी काफी बढ़ गई है. हर कोई चाहता है कि 100 दिनों से ज्यादा के मुश्किल सफर के बाद उनका फेवरेट कंटेस्टेंट ही सीजन का विजेता बने.
बिग बॉस के घर में अभी सुरभि राणा, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी, श्रीसंत और करणवीर बचे हैं. ये सभी कंटेस्टेंट ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के लिए घर के अगर कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं. बीबी होटल टास्क के दौरान भी सभी कंटेस्टेंट्स ने गेस्ट की बातों को मानते हुए एक काम को करने की कोशिश की.
Bigg Boss 12: टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने, इनमें से किसी एक की होगी छुट्टी
वहीं सोशल मीडिया पर इन कंटेस्टेंट्स के फैन्स भी सिर्फ अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विजेता बनते देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने दीपिका को निशाने पर लेते हुए उन्हें फेक करार दिया. दीपिका का बचाव करने के लिए कोई और नहीं बल्कि खुद उनके पति शोएब सामने आए और इस यूजर को जमकर लताड़ लगाई. शोएब ने ट्वीट करते हुए कहा कि जवाब नहीं मिलने की वजह से ये यूजर दीपिका की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है.
Ye kis level ke fan hai bhai.jab tweets ka resposne nahi milta.toh personally msg krte hai. Aur wo bhi itne ghatiya.par shayd inhe nahi pata ki aisa krke khud hi apne idol ko degrade kr rahe hai. Proud of you dipstars.i request ki aap is level tak nahi gaye ho aur na hi jaoge🙏🏻 pic.twitter.com/mbaUwe2v6F
— Shoaib Ibrahim (@Shoaib_Ibrahim1) December 18, 2018
बता दें कि बिग बॉस के घर में आज मीड वीक इविक्शन देखने को मिलेगा. इस इविक्शन के बाद इन 6 कंटेस्टेंट में से एक का सफर बिग बॉस के घर में खत्म हो जाएगा.