Bigg Boss 12: शोएब ने श्रीसंत को कहा- साले साहब, मिला ये रिएक्शन
Bigg Boss 12: फैमिली वीक के दौरान तीन महीने के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में करीब 3 महीने के इंतजार के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला है. बीते एपिसोड में श्रीसंत और करणवीर के बच्चों ने घर का माहौल को पूरी तरह से खुशनुमा बना दिया था. आज मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है उसके मुताबिक दीपिका कक्कड़ को अपने पति शोएब इब्राहिम से मिलने का मौका मिलेगा. शोएब के अलावा आज बिग बॉस के घर में रोमिल की पत्नी और सुरभि के भाई की एंट्री भी होने वाली है.
कलर्स टीवी ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात को दिखाया गया है. तीन महीनों की लंबी जुदाई के बाद दीपिका, शोएब को देखकर काफी इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू आने लगते हैं. हालांकि शोएब उन्हें समझाते हैं कि अब कमजोर होने का नहीं बल्कि जीत की तरफ कदम बढ़ाने का वक्त है.
#BiggBoss12 ke ghar mein chaayega khushi ka mahaul jab ek lambe arze ke baad @ms_dipika aur @Shoaib_Ibrahim01 ka hoga milan! Dekhna na bhulein #BB12 aaj raat 9 baje. #FamilySpecial pic.twitter.com/bqpRCjdYMr
— COLORS (@ColorsTV) December 10, 2018
शोएब घर में श्रीसंत के साथ भी काफी समय बीताने वाले हैं. शोएब, श्रीसंत से कहते हैं, ''अब तो हमारी पत्नी ने आपको भाई बना लिया है, तो आप हमारे साले साहब हो गए. दीपिका जिंदगी में बहुत ही चुनिंदा लोगों के साथ रिश्ता बना पाती हैं. आप इस मामले में खुशकिस्मत हैं, उसने आपको दिल से भाई माना है.''
Bigg Boss 12: फैमिली वीक के बाद कंटेस्टेंट्स को झटका लगेगा, नॉमिनेशन टास्क का होगा आयोजन
वैसे खबरें हैं कि फैमिली वीक के बाद घर में नॉमिनेशन टास्क का धमाका होने वाला है. फिनाले वीक के करीब आने की वजह से इस हफ्ते या अगले हफ्ते एक बार फिर से डबल इविक्शन देखने को मिल सकता है.