प्यार और शादी का अर्थ तभी पूरा होता है, जब दो लोग एक-दूसरे का साथ आखिरी सांसों तक निभाते हैं. बॉलीवुड और टीवी अभिनेता सूरज थापर (Suraj Thapar) और उनकी पत्नी दीप्ति ध्यानी (Dipti Dhyani) ने हमें वाकई एक सच्चे प्यार और शादी की अहमियत बताई है. दीप्ति ने अपने पति के लिए अपनी सबसे कीमती चीज का त्याग कर दिया.
पति सूरज थापर के लिए मुंडवाया अपना सिर
जी हां! दीप्ति ने तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करके अपने पति सूरज थापर की अच्छी सेहत के लिए अपना सिर मुंडवाने की मन्नत मांगी थीं. उनकी मन्नत पूरी होने के बाद एक्ट्रेस ने अपना सिर मुंडवा लिया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की है. बिना बाल के भी दीप्ति बेहद सुंदर लग रही हैं. उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, “तेरे नाम सूरज.”
आईसीयू में भर्ती थे सूरज थापर
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी तिरुपति में मन्नत मांगी थी कि, अगर उनके पति सूरज थापर बिल्कुल ठीक हो जाते हैं, तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगी. अब उनके पति बिल्कुल ठीक हैं और एक्ट्रेस अपनी मन्नत के पूरे होने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया है. एक्ट्रेस ने 30 मई 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि, उन्होंने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए हैं. हालांकि, वह इसमें भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है. “
महामारी के दौरान कोविड-19 से पीड़ित सूरज जब आईसीयू में अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहे थे, तब उनकी पत्नी दीप्ति ध्यान ‘सावित्री’ बनकर अपने पति प्राणों की रक्षा के लिए भगवान से दुआएं कर रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना से ग्रसित सूरज की हालत उस वक्त बेहद खराब थी और उनका 70 प्रतिशत फेफड़ा खराब हो गया था. तब दीप्ति ने तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करके अपने पति के लिए अपने बालों को त्यागने की मन्नत मांगी थी.
दीप्ति के लिए बालों से ज्यादा सूरज महत्वपूर्ण
सूरज थापर ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि, कैसे जब उन्हें दीप्ति के मन्नत के बारे में पता चला, तो वह हैरान थे. उन्होंने कहा, “जैसे ही मैं घर आया, दीप्ति ने मुझे अपनी मन्नत के बारे में बताया. मैं हैरान था और बार-बार पूछ रहा था. हालांकि, उन्होंने कहा कि, बालों से ज्यादा उनके लिए मेरा जीवन मायने रखता है.” सूरज ने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि, उनकी ताकत ने सबकुछ पछाड़ दिया.
यह भी पढ़ें