'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में अपने लुक को पर्सनल टच देने पर बोलीं दिशा परमार
इन दिनों दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य के साथ मालदीव में हैं और हनीमून मना रही हैं. दिशा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.
!['बड़े अच्छे लगते हैं 2' में अपने लुक को पर्सनल टच देने पर बोलीं दिशा परमार Disha Parmar adds personal touch to her sangeet outfit on Bade Achhe Lagte Hain 2 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में अपने लुक को पर्सनल टच देने पर बोलीं दिशा परमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/577944d461dd0ce1c9272142c6353f94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में फीमेल लीड 'प्रिया' के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री दिशा परमार अपने पहनावे को लेकर काफी उत्साहित हैं और शो में 'संगीत समारोह' के सीक्वेंस का इंतजार कर रही हैं संगीत के लिए प्रिया के लुक की एक झलक देते हुए, दिशा ने बताया कि जब समारोह के लिए प्रिया के रूप की बात आई तो उन्होंने अपने इनपुट कैसे जोड़े.
नीले रंग के सिंपल लेकिन एलिगेंट लहंगे में 'प्रिया सूद' बेहद खूबसूरत लग रही हैं इस बारे में अधिक बात करते हुए, दिशा परमार कहती हैं, स्टाइलिंग के लिए व्यक्तिगत स्पर्श यह रहा है कि मैंने हाल ही में दो महीने पहले ही शादी की थी और अब, 'प्रिया' की शादी हो रही है इसलिए, मैंने अपने संगीत में जो पोशाक पहनी थी, वह शाही नीले रंग की थी.
आगे वह कहती हैं कि मुझे याद है कि मैंने अपनी साड़ी के नीचे स्नीकर्स पहने हुए थे और यही 'प्रिया' ने एक सीन के लिए भी किया है.
आपको बता दें कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के चल रहे ट्रैक में अब राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) की शादी होने वाली है.
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.
इसके अलावा इन दिनों दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य के साथ मालदीव में हैं और हनीमून मना रही हैं. दिशा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)