Bade Acche Lagte Hain 3: एक्ट्रेस दिशा परमार और नकुल मेहता का शो बड़े अच्छे लगते हैं 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरें हैं कि शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने जा रहा है. 


शो के ऑफ एयर होने की आई थी खबरें


दरअसल, 10 जुलाई से 8 बजे का टाइम स्लॉट पर एक नया शो 'बरसातें' आने वाला है. इसलिए फैंस को लगा कि शो बड़े अच्छे लगते हैं 3 ऑफ एयर होने जा रहा है. लेकिन टेली चक्कर की खबर के मुताबिक, शो ऑफ एयर नहीं हो रहा है. लेकिन अब जब बड़े अच्छे लगते है 3 वाले टाइम स्लॉट पर नया शो आ रहा है तो इसलिए या तो शो किसी नए टाइम स्लॉट पर आएगा. या फिर शो ओटीटी पर शिफ्ट हो जाएगा.


अभी शो को नई टाइमिंग और ओटीटी पर शिफ्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.



पॉपुलर रहे हैं शो के पिछले सीजन


मालूम हो कि बड़े अच्छे लगते हैं एकता कपूर की बेहद पॉपुलर सीरीज है. पहले सीजन में साक्षी तंवर और राम कपूर लीड रोल में थे. ये शो सुपरहिट साबित हुआ था. वहीं शो के दूसरे सीजन में नकुल मेहता और दिशा परमार, राम और प्रिया के रोल में नजर आए. ये सीजन भी हिट रहा. नकुल और दिशा की जोड़ी को पसंद किया गया. फिर इस सीजन की कहानी राम और प्रिया के बच्चों पर शिफ्ट हुईं. हालांकि, इसे पसंद नहीं किया तो मेकर्स शो को बंद करके नया सीजन लेकर आए.


नए सीजन में भी नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी नजर आ रही है. शो की अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है. अब देखना होगा कि शो ओटीटी पर शिफ्ट होगा या फिर टीवी पर ही किसी नई टाइमिंग पर नजर आएगा.


 


ये भी पढ़े- BB OTT2: आलिया सिद्दीकी को सलमान ने लगाई फटकार, नवाजुद्दीन संग पर्सनल लाइफ के बारे में की थी बात