Disha Parmar On Working After Pregnancy: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके पति राहुल वैद्य ने हाल ही में अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. तब से फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. दिशा परमार की बात करें तो उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. दिशा ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है. एक्ट्रेस ने ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से टीवी पर एक्टिंग की शुरुआती की थी. इस शो में दिशा ने पंखुड़ी गुप्ता का मेन लीड कैरेक्टर प्ले किया था और घर-घर पहचान बनाई थी. तब से  दिशा स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही है. वहीं दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्या वे मां बनने के बाद काम करना जारी रखेंगी या नहीं?


क्या दिशा परमार मां बनने के बाद काम करना जारी रखेंगी?
दिशा परमार ने जब से प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तब से उनके फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि क्या वे मां बनने के बाद काम करना जारी रखेंगी या नहीं? वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे मदरहुड और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंसिंग रखेंगी. उन्होंने अपनै पैशन एक्टिंग को जारी रखते हुए अपने बेबी के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की इच्छा जाहिर की. दिशा ने ये भी कहा कि उनकी प्रायोरिटीज शिफ्ट हो सकती है लेकिन उन्होंने ये कहा कि वे अपने दोनों रोल को सक्सेसफुली निभाएंगी.


डिलीवरी के बाद ब्रेक जरूर लेंगी दिशा परमार
दिशा ने कहा, “ मैं अपनी शादी के 20 दिन बाद सेट पर थी. इतना जल्दी तो कोई भी नहीं आता है. इसका कोई सवाल ही नहीं उठता है कि क्या मैं प्रेग्नेंसी के बाद काम पर जा रही हूं या नहीं. बिल्कुल मैं काम करूंगीं. मेरी जॉब और पर्सनल लाइफ दोनों अलग चीजे हैं. मैं डिलीवरी के बाद ब्रेक जरूर लूंगी. रिकवर करूंगी और शेप में वापस आउंगी. साथ ही बेबी के साथ टाइम बिताउंगी और उस दौरान मैं काम पर वापस लौटना भी चाहूंगीं. लोगों को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.”


 






प्रेग्नेंसी में बड़े अच्छे लगते हैं 3 की शूटिंग कर रही हैं दिशा परमार
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दिशा परमार इन दिनों प्रेग्नेंसी में नकुल मेहता के साथ ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. जब मेकर्स ने उनसे कॉन्टेक्ट किया था तो वह पहले से ही प्रेग्नेंट थीं. हालांकि, शो मेकर बहुत मिलनसार थे और उन्होंने एक्ट्रेस की हर चीज़ का ख्याल रखा. दिशा ने कहा, "मैं कम घंटों के लिए शूटिंग कर रही हूं और मैं हफ्ते में पांच दिन शूटिंग कर रही हूं. वे चीजों को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं, जिससे यह मेरे लिए बहुत आसान हो गया है."


ये भी पढ़ें: Vijender Singh Interview: देश का असली हीरो पर्दे पर क्यों बना खूंखार विलेन? जानिए विजेंदर सिंह के बॉक्सिंग रिंग से बड़े पर्दे तक पहुंचने की कहानी