Disha Parmar Haldi Kumkum: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार पिछले साल सितंबर में ही में मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम नव्या है. हाल ही में एक्ट्रेस का हल्दी कुमकुम हुआ है और खास बात ये है कि मां बनने के बाद उनका बेटी संग ये पहला हल्दी कुमकुम था जो कि उनकी दोस्त ऐश्वर्या के घर पर किया गया. दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने हल्दी कुमकुम की झलकियां शेयर की हैं.


हल्दी कुमकुम के फंक्शन के लिए दिशा परमार ने वाइन कलर का सूट पहना था और इसके साथ उन्होंने मैचिंग बनारसी दुपट्टा पेयर किया था. अपने इस लुक को दिशा ने हैवी गोल्डन झुमकों के साथ कंपलीट किया. इस दौरान दिशा के गले में मंगलसूत्र भी दिखाई दिया. अपने इस ट्रेडिशनल लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.


दिशा के साथ दिखी बेटी नव्या की झलक
दिशा परमार के हल्दी कुमकुम फंक्शन में उनकी बेटी नव्या भी उनकी गोद में दिखाई दीं. फंक्शन के लिए नव्या ने ग्रीन कलर का फ्रॉक पहना हुआ था और व्हाइट हेयरबैंड लगाया हुआ था. एक्ट्रेस ने बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है लेकिन उन्होंने नव्या का चेहरा नहीं दिखाया है. वहीं इस फोटो में एक्ट्रेस की दोस्त हल्दी कुमकुम की थाल लिए उनकी रस्म करती दिख रही हैं.


पोस्टपार्टम पर दिशा ने की थी बात
दिशा ने हल्दी कुमकुम से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बहुत सारी सुहागिनें एक साथ बैठी दिखाई दे रही हैं. दिशा भी उनके साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं. बता दें कि हाल ही में दिशा ने अपने पोस्टपार्टम पीरियड को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि वे बेटी की डिलीवरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं और बहुत रोती थीं.


ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee Pics: मां कामाख्या देवी की भक्ति में लीन हुईं टीवी की ये हसीना, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरें