प्रेग्नेंसी में खुद को फिट रखने के लिए Disha Parmar क्या कर रही हैं? जानिए- एक्ट्रेस का वर्कआउट सीक्रेट
Disha Parmar: राहुल वैद्य और दिशा परमार जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान फिट रहने की हर कोशिश कर रही हैं. दिशा ने प्रीनेटल योगा भी शुरू कर दिया है.
![प्रेग्नेंसी में खुद को फिट रखने के लिए Disha Parmar क्या कर रही हैं? जानिए- एक्ट्रेस का वर्कआउट सीक्रेट Disha Parmar is doing prenatal yoga to keep herself fit during pregnancy प्रेग्नेंसी में खुद को फिट रखने के लिए Disha Parmar क्या कर रही हैं? जानिए- एक्ट्रेस का वर्कआउट सीक्रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/eb742aa65936a04ef4243c932748ff951687452205689209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Parmar Pregnancy Workout: गौहर खान और ज़ैद दरबार के बाद, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं. वहीं फैंस अब एक सेलेब्स कपल के बेबी होने का बेसब्री से इंतजार कर रेह हैं. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि दिशा परमार और राहुल वैद्य हैं. दिशा और राहुल ने पिछले महीने ही सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.फिलहाल ये कपल इस फेज को एंजॉय कर रहा है. चलिए यहां जानते हैं मॉम टू बी दिशा प्रेग्नेंसी में कैसे खुद को फिट रख रही हैं.
दिशा परमार प्रेग्नेंसी में कर रही प्रीनेटल योगा
‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की एक्ट्रेस दिशा परमार हमेशा सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं और वे अपने फैंस के साथ रेग्यूलर बेस पर पोस्ट शेयर करती हैं. इन दिनों दिशा प्रेग्नेंसी में अपने फिटनेस रूटीन की झलकियां शेयर कर रही है. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में अब प्रीनेटल योगा रूटिन को फॉलो किया है और वे अपने ट्रेनर के साथ योग क्लासेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ज्यादातर घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं.
View this post on Instagram
दिशा ने सोशल मीडिया पर की थी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
दिशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 19 मई को अपनी प्रेग्नेंस की अनाउंसमेंट की थी. दिशा और राहुल वैद्य ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें कपल ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे थे. उन्होंने एक ब्लैक स्लेट भी हाथ में पकड़ी हुई थी जिस पर 'मम्मी डैडी' लिखा हुआ था. उन्होंने सोनोग्राम की एक तस्वीर और वीडियो भी शेयर किया था जिसमें बच्चे की झलक देख सकते हैं.
View this post on Instagram
दिशा परमार वर्क फ्रंट
दिशा परमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नकुल मेहता के साथ ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘वो अपना सा’, ‘जमाई राजा’ सहित कई शो किए. दिशा फिलहाल एकता कपूर के हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नकुल मेहता के साथ नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें-Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)