बेबी के जन्म के बाद तुरंत काम पर लौटना चाहती हैं Disha Parmar! बोलीं- 'मैं लंबा ब्रेक नहीं...'
Disha Parmar Delivery: दिशा जल्द ही काम पर लौटने का प्लान बना रही हैं, एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं फिलहाल इसके बारे में नहीं सोच रही हूं, लेकिन मैं लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहती हूं.
![बेबी के जन्म के बाद तुरंत काम पर लौटना चाहती हैं Disha Parmar! बोलीं- 'मैं लंबा ब्रेक नहीं...' Disha Parmar wants to return to work immediately after the birth of the baby She said I dont want a long break बेबी के जन्म के बाद तुरंत काम पर लौटना चाहती हैं Disha Parmar! बोलीं- 'मैं लंबा ब्रेक नहीं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/31e10b865af31d1940b450f7ee892fbd1696005659992618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Parmar Baby: दिशा परमार ने हाल ही में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. एक्ट्रेस न्यू मॉम बनने पर काफी अच्छा महसूस कर रही हैं. दिशा ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी खुद को एक्टिव रखा साथ ही वह काम में व्यस्त भी रहीं.
बेबी के जन्म के बाद तुरंत काम पर लौटना चाहती हैं दिशा परमार!
दिशा परमार ने शेयर करते हुए बताया कि वह प्रेग्नेंट होने के समय में भी कैसे शूटिंग करती रहीं, बड़े अच्छे लगते हैं एक्ट्रेस कहती हैं, 'जब शो का दूसरा सीजन था, तो कलाकारों को बदल दिया गया था और उस समय मुझे तीन महीने का ब्रेक मिला था.
View this post on Instagram
शो कुछ महीनों में खत्म हो गया और दिशा को फिर से आराम करने का समय मिल गया. वह कहती हैं, 'शो खत्म होने के बाद मुझे अपने आखिरी कुछ महीनों में फिर से आराम करने का समय मिला. इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान काम करना आसान था'.
'मैं लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहती'
दिशा जल्द ही काम पर लौटने का प्लान बना रही हैं, एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं फिलहाल इसके बारे में नहीं सोच रही हूं, लेकिन मैं लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहती हूं. मैं एक साल के अंदर ठीक होकर वापस आकार में आना और काम पर लौटना चाहूंगा' मैं इस बारे में अभी सोच नहीं रही हूं. देखते हैं चीजें कैसे होती हैं'.
इससे पहले इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे रिश्ते में सब कुछ अच्छा रहा है, प्यार में पड़ने से लेकर शादी करने और अब बेबी होने तक, यह हमारे लिए भगवान का गिफ्ट है'.
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव ने पोस्ट में Abhishek Malhan की तरफ किया इशारा? बोले- 'औकात के हिसाब से भोकिये भाई'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)