'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिशा वकानी ने खुद को बेशकीमती तोहफा दिया है. 'दयाबेन' के किरदार से अपने फैंस के बीच मशहूर दिशा ने इस तोहफे की तस्वीर सभी के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. दिशा ने खुद को तोहफे में कार दी है.
कार की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "मेरी कार ऑडी." दिशा ने यह तो नहीं बताया कि उन्होंने कौन-सा मॉडल खरीदा है. लेकिन फोटो देखने के बाद इसके ऑडी क्यू 5 या क्यू 7 होने का अनुमान लगाया जा रहा है, मुंबई में जिसकी ऑनरोड कीमत 66 लाख से 96 लाख रुपए तक हो सकती है.
आपको बता दें कि सितंबर 2017 में उन्होंने मैटरनिटी लीव ली. तब यह चर्चा थी कि वो 5 महीने बाद शो में वापसी कर लेंगी. नवंबर 2017 में दिशा ने बेटी को जन्म दिया. लेकिन डेढ़ साल बाद भी वो शो पर नहीं लौटीं. बीते दिनों भी यह खबर थी कि वो 18 मई को शो ज्वॉइन कर सकती हैं. लेकिन यह खबर भी सिर्फ कयास तक ही सीमित रही.
सभी को उनकी शो में वापसी का काफी बेसब्री से इंतजार है. दिशा को कार खरीदने पर उनके फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. इसके साथ ही दिशा का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरें से गुलजार है.