टीवी के लिए छोड़ा बॉलीवुड, एक शो ने बना दिया स्टार, करियर के पीक पर फिर इस वजह से घर बैठी ये पॉपुलर एक्ट्रेस
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें फिल्मों में सिर्फ सपोर्टिंग रोल ही मिले. लेकिन टीवी पर एक शो से उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली.
Disha Vakani Career: कई स्टार्स ऐसे हैं जो बॉलीवुड में स्ट्रगल करने के बावजूद भी सक्सेस नहीं हो पाए और उन्होंने टीवी की तरफ अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी. हालांकि इनमें से कुछ एक्टर्स ही छोटे पर्दे पर स्टार बन सके. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें फिल्मों में सिर्फ सपोर्टिंग रोल ही मिले. लेकिन टीवी पर एक शो से उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली. लेकिन फिर करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने परिवार की वजह से एक्टिंग करना छोड़ दिया.
टीवी के लिए छोड़ा बॉलीवुड
जी हां हम बात कर रहे है पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पॉपुलर हुई दयाबेन यानी दिशा वकानी की. शो में दिशा वकानी दयाबेन का रोल निभा रही थीं. लेकिन फिर वो बीच में मैटरनिटी लीव पर गईं और उन्होंने शो में वापसी ही नहीं की. दिशा ने शो छोड़ दिया और वो अपना ध्यान बच्चों की परवरिश पर दे रही हैं.
View this post on Instagram
दिशा ने अपना करियर अपने पिता के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने गुजरात कॉलेज से पढ़ाई की और कमल पटेल बनाम धमाल पटेल, बा रिटायर थाई चे और लाली लीला जैसे पॉपुलर नाटकों में काम किया. इसके बाद दिशा वकानी ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ देवदास और जोधा अकबर जैसी हिट फिल्मों में कई सपोर्टिंग रोल किए. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म लव स्टोरी 2050 में नौकरानी का किरदार भी निभाया था.
करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग
हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने टीवी में शामिल होने के लिए कुछ समय के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया और 'खिचड़ी', हीरो - भक्ति ही शक्ति है और आहट जैसे कई टीवी शो का हिस्सा बनीं. हालांकि उन्होंने कई टीवी शो में काम किया, लेकिन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया के किरदार से वह स्टारडम तक पहुंचीं. इस शो ने उन्हें एक स्टार और घर-घर में मशहूर नाम बना दिया.
View this post on Instagram
11 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा रहने के बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान देने के लिए शो छोड़ दिया और तब से टीवी पर वापस नहीं लौटीं. बता दें कि दिशा वकानी ने 24 नवंबर 2015 को मुंबई स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी. कपल के अभी दो बच्चे है और दिशा अब लाइमलाइट से दूर फैमिली के साथ समय बिता रही हैं.
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अमेरिका जाने के फैसले पर रूही ने लिया यू-टर्न, अरमान-अभिरा के खिलाफ फिर रचेगी नई साजिश