Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिलहाल नहीं हो रही Disha Vakani यानि Dayaben की एंट्री! ये बड़ी वजह आई सामने
TMKOC: दयाबेन (Dayaben) की वापसी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कब होगी. ये सवाल पूछ-पूछ कर इस शो के फैंस परेशान हो चुके हैं लेकिन अब तक उन्हे इसका सही जवाब नहीं मिला है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिलहाल नहीं हो रही Disha Vakani यानि Dayaben की एंट्री! ये बड़ी वजह आई सामने Disha Wakani will not seen in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, here is the reason Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिलहाल नहीं हो रही Disha Vakani यानि Dayaben की एंट्री! ये बड़ी वजह आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/6200532cc7cd34be995f4da4edf0a114_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Vakani Pregnant with Second Baby: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के दर्शकों को पिछले चार सालों से सिर्फ एक ही बात का इंतजार है वो ये कि दयाबेन (Dayaben) की वापसी शो में कब होगी. ये सवाल पूछ-पूछ कर इस शो के फैंस परेशान हो चुके हैं लेकिन अब तक उन्हे इसका सही जवाब नहीं मिला है. इंतजार लंबा होता जा रहा हैर और दयाबेन यानि दिशा वकानी (Disha Vakani) शो से नदारद है. अब जो खबर आ रही है उससे लगता है कि फैंस की निराशा फिर से बढ़ने वाली है. क्योंकि खबर है कि दिशा वकानी (Disha Vakani) दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और अब उनकी शो में वापसी की संभावना ना के बराबर है.
बेबी बंप के साथ तस्वीर हुई वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिशा वकानी (Disha Vakani) ब्लू कलर की ड्रेस में बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दिशा वकानी (Disha Vakani) एक बार फिर मां बनने जा रही हैं और इसी वजह से वो शो में वापसी नहीं करेंगीं. हालांकि ये तस्वीर कब की है, कितनी नई और कितनी पुरानी है इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये तस्वीर इन दिनों छाई हुई है. और इससे दयाबेन (Dayaben) और इस शो के फैंस काफी निराश हैं.
4 सालों से शो से नदारद हैं दिशा वकानी
नवंबर, 2017 में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. इससे पहले से ही वो शो से मैटरनिटी लीव पर चली गई थी. बेटी के जन्म को 4 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी नहीं की है. दर्शक और दिशा वकानी (Disha Vakani) के फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं और सोशल मीडिया अक्सर उनकी वापसी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. हालांकि उम्मीद थी कि जल्द ही दिशा शो में नजर आएंगीं क्योंकि अब तक उनकी जगह शो में किसी ने नहीं ली है. लेकिन अगर वाकई दिशा वकानी की प्रेग्नेंसी (Disha Vakani Pregnancy News) की खबर सच है तो यकीनन वो शो में फिलहाल नजर नहीं आएंगीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)