मुंबई: टीवी सीरियल 'नामकरण' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता पुरु छिब्बर अब वह इससे अलग हो गए हैं. महेश भट्ट के इस हिंदी सीरियल में में दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू भी थीं.


इस सीरियल की कहानी आशीष और आशा की नाजायज बेटी अवनी के चारों ओर घूमती है. पुरु ने एक बयान में कहा, "मैंने सीरियल छोड़ दिया है. यह मेरे और मेकर्स के बीच का आपसी निर्णय था. इसमें मेरे किरदार के लिए कुछ भी नहीं था. यह दुखद है, लेकिन रीमा मैम की आचानक मौत के बाद निर्माता कहानी को नए ट्रैक पर ले जाने को मजबूर थे."



उन्होंने कहा, "मेरा रीमा जी के साथ बेहद लगाव था. सीरियल में वह मेरी मां की भूमिका में थीं." रीमा का निधन मई में हो गया था. इस शो में वह अवनी की दादी की भूमिका में थीं.