Divya Agarwal On Trolls: टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) से सगाई कर ली है. 9 महीने पहले ही उनका वरुण सूद (Varun Sood) के साथ ब्रेकअप हुआ था. ब्रेकअप के इतने कम समय के बाद यूं दिव्या अग्रवाल का सगाई करना लोगों को हजम नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल किया गया और उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहा गया. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.


ट्रोलर्स को दिव्या अग्रवाल ने दिया जवाब


‘बिग बॉस ओटीटी’ की ट्रॉफी जीत चुकीं दिव्या अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. वीडियो में एक्ट्रेस चुपके से उठती हैं और धीरे-धीरे बालकनी की ओर जाती हैं. इसके बाद वह गमले में मौजूद मिट्टी को खोदने लगती हैं. पीछे से उनके मंगेतर अपूर्व आते हैं और पूछते हैं कि, वह क्या खोद रही हैं, इस पर दिव्या कहती हैं- गोल्ड. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस सपोर्ट कर रहे हैं.






दिव्या पर वरुण को धोखा देने का लगा था आरोप


जैसे ही दिव्या ने अपूर्व से सगाई की थी, वैसे ही लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि उन्होंने वरुण को पैसों के लिए छोड़ दिया है. एक इंटरव्यू में दिव्या ने ट्रोलर्स से कहा था कि, लोग उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात न करें. उनका कहना था कि, अब उनकी सगाई हो गई है तो लोगों को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.


दिव्या-अपूर्व की लव स्टोरी


वरुण सूद से पहले दिव्या अग्रवाल अपूर्व के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने करीब 3 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि, एक्टिंग फील्ड में रहने की वजह से दिव्या अपूर्व को समय नहीं दे पा रही थीं, इसलिए वे अलग हो गए थे. वरुण से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर दोनों के रास्ते मिले और उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया. दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.


यह भी पढ़ें- पत्नी Deepika Padukone से काम निकलवाने के लिए यूं मस्का लगाते हैं रणवीर, बोले- 'गृहस्थी में ऐसा करना पड़ता है'