Divya Agarwal pregnancy Rumours: टीवी की दुनिया की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पाडगावंकर के साथ शादी रचाई. शादी के हर फंक्शन से लेकर दिव्या अपने आउटफिट को लेकर भी खास चर्चा में रहीं. पर्पल कलर के लहंगे में अपूर्वा की दुल्हन बनीं दिव्या की सोशल मीडिया पर तस्वीरें काफी वायरल हुई. 


शादी से पहले प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी


लेकिन शादी से ज्यादा बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या अग्रवाल प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छा गई. दिव्या अग्रवाल की शादी के बाद हुई पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें एक्ट्रेस के बैली बंप को देखकर यूजर्स ने उन्हें प्रेग्नेंट बता दिया. एक्ट्रेस का डांसिंग वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. यूजर्स ने एक्ट्रेस के वीडियो पर प्रेग्नेंसी से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं. 




हालांकि, अब दिव्या ने क्रिप्टिक नोट से सबकी बोलती बंद कर दी है. दिव्या ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'इतने मोटे क्यो हो, इतने पतले क्यो हो, इतने काले क्यो हो, इतने छोटे क्यो हो, इतने लंबे क्यो हो?' बस कहें, 'प्यारे लग रहे हो', हर वक्त बकवास करने की जरूरत नहीं होती भाई'.


दिव्या और अपूर्व की लव स्टोरी


दिव्या और अपूर्व एक-दूसरे को 9 सालों से जानते हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि जबसे उन्होंने अपूर्व पडगांवकर को देखा था, तभी से वह उनसे शादी करना चाहती थीं. लेकिन तब अपूर्व कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थे, इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. कुछ समय बाद फिर दोनों साथ आ गए और शादी करने का फैसला लिया.






 


कपल शादी के सभी फंक्शन में खूब एंजॉय करता नजर आया. दिव्या की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


 


यह भी पढ़ें:  TBMAUJ BO Collection Day 15: तीसरे फ्राइडे शाहिद-कृति की फिल्म ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 15वें दिन कमा डाले इतने करोड़