'5 घंटे में डिलीट की थी पोस्ट', Divya Agarwal ने क्यों अचानक हटाई थी शादी की फोटोज, सामने आई असल वजह
Divya Agarwal News: दिव्या अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की फोटोज डिलीट की थी, जिसके बाद से वो चर्चा में आ गईं.
!['5 घंटे में डिलीट की थी पोस्ट', Divya Agarwal ने क्यों अचानक हटाई थी शादी की फोटोज, सामने आई असल वजह Divya Agarwal on why she deleted her wedding pics on Instagram reacts on divorce rumours with Apurva '5 घंटे में डिलीट की थी पोस्ट', Divya Agarwal ने क्यों अचानक हटाई थी शादी की फोटोज, सामने आई असल वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/d13ea5a721997ed6bf9d588e559208aa1716977912664587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divya Agarwal News: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्वा पडगांवकर संग कुछ महीनों पहले ही शादी की थी. उन्होंने इस शादी को काफी सिंपल रखा था. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुई थीं. दिव्या ने अपनी शादी की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. हालांकि, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज को इंस्टाग्राम से हटा दिया था. जिसके बाद से उनके तलाक और शादी में अनबन को लेकर अफवाहें आने लगीं.
हालांकि, दिव्या ने इन खबरों को गलत बताया है. दिव्या का कहना है कि वो अपनी शादी में बहुत खुश हैं. दिव्या ने फोटोज डिलीट करने को लेकर कहा था कि उन्होंने सिर्फ शादी की फोटोज डिलीट नहीं की थी. उन्होंने टोटल 2500 पोस्ट डिलीट किए थे.
View this post on Instagram
5 घंटे में डिलीट हुई पोस्ट
अब दिव्या अग्रवाल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैं वैसी इंसान हूं जिसे सफाई बहुत पसंद है और मुझे OCD ईश्यूज हैं. मैं अपनी प्रोफाइल देख रही थी तीसरे इंसान के प्वॉइंट ऑफ व्यू से तो मुझे लगा कि सब कुछ फ्रेंड्स, फैमिली, ब्रांड शूट्स, शादी मिक्स है. मैंने 2500 पोस्ट खुद से एक एक करके डिलीट की थी. मुझे इसमें 5 घंटे लगे थे. मैंने अपना मिडिल नेम भी हटा दिया था, जो मेरे पापा और मां के कॉम्बिनेशन से बना था. अब सिर्फ दिव्या अग्रवाल है, जैसे लोग मुझे देखना चाहते हैं. '
आगे उन्होंने कहा, 'आखिर में मैं मुझे बहुत अच्छा फील हुआ. अब मैं सिर्फ अपना काम देख सकती हूं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के लिए ये अच्छा है कि आप अपने काम को डिस्पेल करो. ये प्रोफेशनल कॉल था. मैंने अपना पीआर भी बंद कर दिया है क्योंकि मैं अब सिर्फ क्राफ्ट पर काम करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे एक्टर दिव्या अग्रवाल के तौर पर देखें.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)