शादी के 6 महीने बाद ही दूसरे हनीमून से लौटी इस एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज? बोलीं- 'आपको 15 दिन में खुशखबरी...'
Divya Agarwal Pregnancy: दिव्या अग्रवाल हाल ही में दूसरे हनीमून से वापस लौटी है. इस दौरान एयरपोर्ट पर दिव्या अग्रवाल ने खुद पैप्स से कहा कि वो आने वाले 15 दिनों में जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं.
![शादी के 6 महीने बाद ही दूसरे हनीमून से लौटी इस एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज? बोलीं- 'आपको 15 दिन में खुशखबरी...' divya agarwal shared good news hint in the upcoming 15 days after returning from second honeymoon with apurva padgaonkar शादी के 6 महीने बाद ही दूसरे हनीमून से लौटी इस एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज? बोलीं- 'आपको 15 दिन में खुशखबरी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/c6e32e6ffbb5791d78cda42f5f1789091723020199913618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divya Agarwal Pregnancy Rumours: 'बिग बॉस ओटीटी 1' की विनर दिव्या अग्रवाल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पाडगावंकर के साथ 20 फरवरी को शादी रचाई थी. शादी के हर फंक्शन से लेकर दिव्या अपने आउटफिट को लेकर भी खास चर्चा में रहीं. पर्पल कलर के लहंगे में अपूर्वा की दुल्हन बनीं दिव्या की सोशल मीडिया पर तस्वीरें काफी वायरल हुई. लेकिन शादी के दो दिन बाद से ही एक्ट्रेस को लेकर लगातार अफवाह सामने आती रहती है कि दिव्या प्रेग्नेंट हैं.
दूसरे हनीमून से लौटी इस एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज?
शादी के तीन महीने बाद बीते दिनों एक्ट्रेस पति संग हनीमून मनाने भूटान गई थीं. लेकिन अब एक बार फिर दिव्या दोबारा पति के साथ दूसरे हनीमून मनाकर वापस लौटी है. इस दौरान जब पैप्स ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया तो एक्ट्रेस ने पति संग जमकर पोज दिए. इस दौरान दिव्या अग्रवाल ने खुद पैप्स को ये कहा कि वो जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं. इस पर पैपराजी भी खूब खुश हो गए, लेकिन फिर एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'आपको 15 दिन में एक अच्छी न्यूज सुनने को मिलेगा, हालांकि वो कुछ भी पर्सनल नहीं है, सब प्रोफेशनल है.'
View this post on Instagram
दिव्या अग्रवाल की इस बात पर पति अपूर्व पाडगावंकर भी हंसते हुए कहते है कि, 'गुड न्यूज है'. अब फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड है कि आखिर दिव्या 15 दिन बाद फैंस को क्या गुड न्यूज देने वाली हैं. बता दें कि दिव्या और अपूर्व ने सभी रस्मों-रिवाज के साथ एक-दूजे का हाथ थामा है. दोनों ने 20 फरवरी को सात फेरे लेकर शादी रचाई. कपल शादी के सभी फंक्शन में खूब एंजॉय करता नजर आया था. दिव्या की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
दिव्या और अपूर्व की लव स्टोरी
बता दें कि दिव्या और अपूर्व एक-दूसरे को 9 सालों से जानते थे. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि जबसे उन्होंने अपूर्व पडगांवकर को देखा था, तभी से वह उनसे शादी करना चाहती थीं. लेकिन तब अपूर्व कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थे, इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. कुछ समय बाद फिर दोनों साथ आ गए और शादी करने का फैसला लिया था.
यह भी पढ़ें: Avneet Kaur पर ज्वेलरी ब्रांड ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, शेयर कर दिए चैट के स्क्रीनशॉट, जानें क्या है पूरा माजरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)