फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस की ये टिप्स वजन घटाने में करेगी मदद
Bigg Boss OTT: मशहूर शो 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल बीते समय में थोड़ी सी मोटी हो गईं थी. ऐसे में अब दिव्या ने बताया है कि उन्होंने कैसे अपना वजन घटाया है.
![फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस की ये टिप्स वजन घटाने में करेगी मदद Divya Agarwal spoke about her weight loss Transformation journey tips फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस की ये टिप्स वजन घटाने में करेगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/4f682696997dadb6a31926c108c744191672222868809453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divya Agarwal weight Loss: टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बहुत कम समय में दिव्या अग्रवाल ने अपनी लगन और मेहनत के साथ इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के करियर में टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को जीतने के बाद दिव्या रातों-रात स्टार बनीं. बीते समय में दिव्या अग्रवाल ने अपना वजन बढ़ा लिया था. इस बीच दिव्या अग्रवाल ने ये बताया है कि किस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और दोबारा से खुद को कैसे फिट किया.
दिव्या अग्रवाल ने कैसे किया वजन कम
दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी को शेयर किया था. इस स्टोरी में दिव्या अग्रवाल ने अपने हेवी वेट वाली तस्वीर के साथ लिखा है कि- '30 सितंबर को मुझे ऐसा लगा कि मैंने अपना वजन कुछ ज्यादा ही बढ़ा लिया था. जिसकी वजह से में मैं काफी निराश भी हो गई थी. लेकिन इसके बाद मैंने सोचा कि ऐसी कंडीशन में आप खुद को कभी सजा न दें और अपने शरीर की सुनें.
मैंने वजन घटाने के लिए कोई जी तोड़ मेहनत नहीं की थी. बल्कि धैर्यता और शांति पूर्वक विश्ववास के साथ अपनी फिटनेस पर काम करती गई, जिसकी वजह से मुझे वजन कम करने में सफलता हासिल हुई है. इसके लिए मैंने और लोगों की तरह कोई स्पेशल टाइट या इंटेंस वर्कआउट नहीं किया. बस निरंतर प्रयास से मुझे इस वेट लॉस जर्नी में आसानी होती रही.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में दिव्या ने की सगाई
लंबे वक्त तक दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक्टर और वीजे वरुण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहीं थी. हालांकि इस साल की शुरुआत में दिव्या और वरुण का ब्रेकअप हो गया और इसके बाद दिव्या बिजनेसमैन अपूर्वा पडगांवकर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने अपने बर्थडे के मौके पर अपूर्वा के साथ सगाई की है, जिसकी तस्वीरों को दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)